राजा भैया बोले- नेता जानबूझकर जातिवाद फैला रहे हैं
राजा भैया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यात्रा बहुत ही सकारात्मक और प्रंशसनीय है। कुछ नेता जानबूझकर जातिवाद फैला रहे हैं। जिससे राष्ट्र कमजोर हो रहा है। जातिवाद न देशहित और न ही हिंदूहित में है। यात्रा धर्म हित और राष्ट्रहित में है। एक यात्रा से सब कुछ बदलना मुश्किल है।
ये भी पढ़ें- विदिशा को तोड़कर बनेगा नया जिला! जानें नया अपडेट
आगे राजा भैया ने कहा कि यह एक शुरुआत है। ऐसी और यात्राओं की आवश्यकता है ताकि समाज में स्थायी बदलाव लाया जा सके। यह यात्रा हिंदू समाज को एकजुट करने का एक बड़ा प्रयास है। जब हिंदू समाज संगठित होगा, तो न केवल धर्म, बल्कि राष्ट्र भी मजबूत होगा। इस तरह की यात्राओं का सिलसिला जारी रहना चाहिए।ताकि हिंदू समाज और राष्ट्र दोनों को नई दिशा मिल सके।
राष्ट्र भी होगा मजबूत
आगे राजा भैया ने कहा कि यह एक शुरुआत है। ऐसी और यात्राओं की आवश्यकता है ताकि समाज में स्थायी बदलाव लाया जा सके। यह यात्रा हिंदू समाज को एकजुट करने का एक बड़ा प्रयास है। जब हिंदू समाज संगठित होगा, तो न केवल धर्म, बल्कि राष्ट्र भी मजबूत होगा। इस तरह की यात्राओं का सिलसिला जारी रहना चाहिए।ताकि हिंदू समाज और राष्ट्र दोनों को नई दिशा मिल सके।