टीकमगढ़

पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए राजा भैया, बोले- ‘नेता जानबूझकर जातिवाद फैला रहे’

Pandit Dhirendra Shastri: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। उसमें कुंडा के राजा भैया भी शामिल हुए।

टीकमगढ़Nov 28, 2024 / 06:37 pm

Himanshu Singh

Pandit Dhirendra Shastri: इंटरनेशनल कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों हिंदू एकता पदयात्रा निकाल रहे हैं। गुरुवार को यात्रा का आठवां दिन है। 15 किलोमीटर की यात्रा आज ओरछा के तिगेला पहुंचेगी। फिर शुक्रवार को सुबह यात्रा ओरछा के लिए रवाना हो जाएगा। यात्रा में यूपी के बाहूबली रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया यात्रा में शामिल हुए।

राजा भैया बोले- नेता जानबूझकर जातिवाद फैला रहे हैं


राजा भैया ने मीडिया से बातचीत में बताया कि यात्रा बहुत ही सकारात्मक और प्रंशसनीय है। कुछ नेता जानबूझकर जातिवाद फैला रहे हैं। जिससे राष्ट्र कमजोर हो रहा है। जातिवाद न देशहित और न ही हिंदूहित में है। यात्रा धर्म हित और राष्ट्रहित में है। एक यात्रा से सब कुछ बदलना मुश्किल है।

ये भी पढ़ें- विदिशा को तोड़कर बनेगा नया जिला! जानें नया अपडेट

राष्ट्र भी होगा मजबूत



आगे राजा भैया ने कहा कि यह एक शुरुआत है। ऐसी और यात्राओं की आवश्यकता है ताकि समाज में स्थायी बदलाव लाया जा सके। यह यात्रा हिंदू समाज को एकजुट करने का एक बड़ा प्रयास है। जब हिंदू समाज संगठित होगा, तो न केवल धर्म, बल्कि राष्ट्र भी मजबूत होगा। इस तरह की यात्राओं का सिलसिला जारी रहना चाहिए।ताकि हिंदू समाज और राष्ट्र दोनों को नई दिशा मिल सके।

संबंधित विषय:

Hindi News / Tikamgarh / पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए राजा भैया, बोले- ‘नेता जानबूझकर जातिवाद फैला रहे’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.