टीकमगढ़

ठंडी हवाओं के साथ सुबह और रात्रि में बारिश, रबी सीजन की फसलों के लिए अमृत

मौसम की फोटो

टीकमगढ़Dec 25, 2024 / 10:52 am

akhilesh lodhi

मौसम की फोटो

दो दिन बाद गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना
टीकमगढ़. दो दिनों से आसमान में बादल छाए है। ठंडी हवाओं के साथ मंगलवार की सुबह जिले में हल्की बूंदाबांदी रही। अलगे दो दिन के बाद गरज चमक के साथ बारिश होगी। इससे फ सलों के लिए यह वरदान साबित होगी। सरसों की फ सल एक महीने की हो गई है, अब सिंचाई की जरूरत है, लेकिन बदले मौसम के चलते किसानों को सिंचाई नहीं करनी पड़ेगी। कही बिजली गिरने की संभवना भी जताई जा रही है।
किसानों ने बताया कि रबी सीजन की बुवाई लगभत शतप्रतिशत हो गई है। गेहूं और सरसों फसल की पहली और कुछ स्थानों पर दूसरी सिंचाई शुरू हो गई है। आसमान में छाए बादलों से बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। इस बारिश से रबी सीजन की फसलों को अमृत मिलेगा और सिंचाई में राहत मिलेगी। इसका मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। जिले में सोमवार से शनिवार तक आसमान में बादल छाए रहेंगे।
यह रहेंगे स्थिति, गरज चमक के साथ होंगी बारिश
कृषि वैज्ञानिक डॉ दीपक कोरडे ने बताया कि आने वाले दो तीन दिनों बाद कुछ स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने और बिजली गिरने की संभावना जताई जा रही है। दिन का तापमान २३ डिग्री से २५ डिग्री तापमान के मध्य रहने और रात का न्यूनतम तापमान ६ से ८ डिग्री के मध्य रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि हवा की गति ३ से ७ किमी प्रतिघंटा चलने की संभावना जताई जा रही है।
सुबह से हुई बूंदाबांदी
किसानों ने बताया कि सुबह से बल्देवगढ़, खरगापुर और टीकमगढ़ में हल्की बूंदाबांदी हुई। बल्देवगढ़ और खरगापुर के ग्रामीण क्षेत्रों में रिमझिम बारिश से गेहूं के पौधों में पानी पहुंच गया है। किसानों ने इस अमृत बारिश से यूरिया का छिडक़ाव कर दिया है। सुबह हुई रिमझिम बारिश ने खेतों में बोई रबी की फ सलों को जीवनदान दे दिया, वहीं सर्द हवाओं की सर्दी का अहसास से गर्म कपड़े निकल आए है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि अगले चार दिनों तक मौसम में बदलाव आएगा। बारिश के साथ बिजली भी गिरेगी। कृषि वैज्ञानिक ने बताया कि मंगलवार की सुबह और रात्रि में बारिश हो सकती है। बुधवार और गुरुवार छोड़ शुक्रवार और शनिवार को बारिश की संभवना है। अगले चार दिनों की यह रहेगी स्थिति
आज का तापमान
अधिकतम तापमान २१.५ डिग्री
न्यूनतम तापमान १३.८ डिग्री

मौसम की स्थिति बुधवार, गुरुवार , शुक्रवार , शनिवार , रविवार
वर्षा मिमी २ ० ० १ ०
अधितम तापमान २५ २५ २५ २५ २५
न्यूनतम तापमान १४ १४ १४ १४ १४
बादलों की स्थिति प्रतिशत ६५ २५ २५ ७५ ४०
अधिकतम आर्दता प्रतिशत ७९ ८१ ८० ८२ ८३
हवा की गति मिमी घंटा ५ ६ ५ ७ ६
हवा की दिशा ४० ५० ७० ५० ७०

Hindi News / Tikamgarh / ठंडी हवाओं के साथ सुबह और रात्रि में बारिश, रबी सीजन की फसलों के लिए अमृत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.