scriptजल जीवन मिशन का निरीक्षण करने पहुंच प्रमुख सचिव | Patrika News
टीकमगढ़

जल जीवन मिशन का निरीक्षण करने पहुंच प्रमुख सचिव

बैठक के दौरान

टीकमगढ़Jan 30, 2025 / 11:53 am

akhilesh lodhi

बैठक के दौरान

बैठक के दौरान

4 विकासखंड के 625 ग्रामों में से जिसमें से 486 एकल ग्राम योजना

टीकमगढ़. मंगलवार को जल जीवन मिशन के स्वीकृत कार्यों की समीक्षा लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी विभाग मप्र शासन के प्रमुख सचिव पी नरहरि की अध्यक्षता में आयोजित की गई। गत दिवस कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यंात्रिकी, अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, जल निगम एवं कलेक्टर, अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन अवधेश शर्मा के साथ संबंधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी रहे।
बैठक में प्रमुख अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्रमुख सचिव को बताया गया कि टीकमगढ़ जिले के कुल 4 विकासखंड के 625 ग्रामों में से जिसमें से 486 एकल ग्राम योजना एंव 122 ग्रामों समूह जल प्रदाय योजना है। 4 ग्रामों की योजनओं की प्रशासकीय स्वीकृति शासन से प्राप्त की जाना है। जिले के 12 ग्राम जल जीवन मिशन की गाइड लाइन अनुसार अपात्र पाए जाने से इनकी डीपीआर तैयार नहीं की गई।
486 योजनाओं से 167873 परिवारों को नल कनेक्शन दिए जाने लक्ष्य है। जिसमें104880 परिवारों को नल कनेक्शन दिए गए है और 62993 कनेक्शन देने के लिए शेष है। समूह योजनार्गत 28421 परिवारों को नल कनेक्शन दिया जाना लक्षित है। जिले की 102 एकल ग्राम नलजल योजना जिनमें अभी तक सफ ल स्त्रोत प्राप्त नहीं है। उन योजनाओं राज्य स्तरीय भूजल विद की सहायता से गहन भू सर्वेक्षण कराकर ही सफ ल स्त्रोत विकसित करने की कार्रवाई करने की बात कही है। 486 योजनाओं में से 158 योजनाओं कार्य पूर्ण हो गई है। 102 योजनाओं में सफ ल स्त्रोत न होने के कारण कार्य अवरूद्ध है। नलजल योजनाओं से 30450 नल कनेक्शन 31 मार्च तक पूर्ण करने के लिए निर्देश दिए गए है।

Hindi News / Tikamgarh / जल जीवन मिशन का निरीक्षण करने पहुंच प्रमुख सचिव

ट्रेंडिंग वीडियो