टीकमगढ़

पुलिस लाइन मैदान सीन ऑफ रिक्रिएशन कराया गया

सीन ऑफ रिक्रिएशन का प्रशिक्षण देते एसपी।

टीकमगढ़Jan 06, 2025 / 07:08 pm

akhilesh lodhi

सीन ऑफ रिक्रिएशन का प्रशिक्षण देते एसपी।

हत्या की घटनाओं की जांच करने दिया प्रशिक्षण
टीकमगढ़. रविवार की दोपहर पुलिस विभाग द्वारा घटनाओं को लेकर सीन ऑफ रिक्रिएशन कराया गया। इस कार्यक्रम में एसपी, एएसपी, एफएससल अधिकारी, एसडीओपी और थाना प्रभारी रहे। हत्या की घटना को लेकर प्रशिक्षण दिया और कैसे जांच करे उसकी जानकारी एसपी मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा माइक से दी गई।
बताया गया कि पुलिस अधिकारियों को सीन ऑफ रिक्रिएशन कराया गया। इस दौरान मैदान में सीन ऑफ रिक्रिएशन में प्रशिक्षण देने के लिए एक पुतले को रखा गया। बताया कि माना कि पुतले की हत्या हो गई है। जिसकी सूचना संबंधित थाना प्रभारी को दी गई। थाना प्रभारी मौके पर पहुंचा और घटना स्थल को सुरक्षित करकेवरिष्ठ अधिकारी एसडीओपी, एएसपी, एसपी और एफएससल अधिकारी अधिकारी को सूचना दी। उसके बाद जांच के लिए टीम का गठन किया गया। घटना के सबूतों को एकत्र करने के लिए डॉग स्क्वाड और एफएसएल टीम को बुलाया गया। प्राथमिक तौर पर भौतिक जांच की गई। सबूतों को एकत्र करके आरोपी तक पहुंचने और कोर्ट में सभी साक्ष्य पेश करने का तक प्रशिक्षण दिया। जिससे आरोपी को सजा मिल सके। इस दौरान एएसपी सीताराम, एसडीओपी राहुल कटरे, एफ एसएल अधिकारी डॉ प्रदीप यादव, रक्षित निरीक्षक विशाल मालवीय, साइबर सेल, फि ंगर प्रिंट अधिकारी सहित जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारी मौजूद रहे।

Hindi News / Tikamgarh / पुलिस लाइन मैदान सीन ऑफ रिक्रिएशन कराया गया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.