scriptएक मजदूर जिसकी सुरक्षा में तैनात है जवान, गांव आने से पहले करता है टीआई को फोन | Police constable personnel are stationed in security of labour | Patrika News
टीकमगढ़

एक मजदूर जिसकी सुरक्षा में तैनात है जवान, गांव आने से पहले करता है टीआई को फोन

हाईकोर्ट के आदेश पर मजदूर को मिली है सुरक्षा…जब तक जिले में रहता है तब तक जवान सुरक्षा के लिए तैनात रहता है…

टीकमगढ़Aug 18, 2021 / 02:51 pm

Shailendra Sharma

tikamgarh.jpg

टीकमगढ़. आपने वीआईपी लोगों की सुरक्षा में बॉडीगार्ड और पुलिस जवानों की तैनाती तो कई बार देखी और सुनी होगी लेकिन टीकमगढ़ जिले में एक ऐसा मजदूर है जिसकी सुरक्षा में भी पुलिस जवान तैनात रहता है। मजदूर दिल्ली में काम करता है और जब भी टीकमगढ़ जिले में अपने गांव आता है तो पुलिस को सूचना देता है और फिर जब तक टीकमगढ़ जिले में रहता है एक जवान उसकी सुरक्षा के लिए उसके साथ चौबीस घंटे तैनात रहता है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद इस मजदूर को ये सुरक्षा मुहैया कराई गई है।


रिश्वत लेते बैंक मैनेजर को पकड़वाया था
जिस मजदूर की सुरक्षा में पुलिस जवान तैनात रहता है उसका नाम तुलसीदास अहिरवार है। तुलसीदास टीकमगढ़ जिले के श्रीनगर गांव का रहने वाला है और दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। मजदूर तुलसीदास ने साल 2017 में मवई गांव में बैंक मैनेजर वीरेन्द्र कुमार जैन को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़वाया था। उसके भतीजे घसिया अहिरवार से मध्यांचल बैंक के मैनेजर वीरेन्द्र कुमार ने केसीसी की लिमिट बढ़ाने के एवज में चार हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी जिसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की गई थी और कुछ दिनों बाद ही रिश्वतखोर बैंक मैनेजर को लोकायुक्त की टीम ने रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही बैंक मैनेजर व उसके साथी तुलसीदास पर बयान बदलने के लिए दबाव बनाते रहे।

 

ये भी पढ़ें- फेल करने की धमकी देकर प्रोफेसर ने 6 महीने तक किया छात्रा से रेप

 

भतीजे की जंगल में मिली थी लाश
करीब 4 साल बाद 30 मार्च 2021 को तुलसीदास शंकर अहिरवार का शव गांव से दूर जंगल में पेड़ पर लटका मिला था और तब तुलसीदास ने गांव के ही कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की बारीकी से जांच की मांग करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने उसे सुरक्षा उपलब्ध कराई थी। तुलसीदास का आरोप है कि बैंक मैनेजर द्वारा ही साजिश के चलते उसके भतीजे की हत्या कर फांसी पर लटकाया गया है।

 

ये भी पढ़ें- ब्वॉयफ्रैंड को थप्पड़ मारा तो बेटी ने करा दी पिता की हत्या

 

जब भी जिले में आता है पहले पुलिस को देता है सूचना
दिल्ली में मजदूरी करने वाला तुलसीदास जब भी अपने गांव आता है तो पहले देहात थाना प्रभारी को फोन कर सूचित करता है और जैसे ही टीकमगढ़ पहुंचता है तो एक पुलिस का जवान उसकी सुरक्षा में तैनात किया जाता है। जब तक तुलसीदास गांव या जिले में रहता है जवान उसकी सुरक्षा में तैनात रहता है जिससे कि उसकी जान को कोई नुकसान न पहुंचा सके।

देखें वीडियो- एटीएम में विस्फोटक से किया ब्लास्ट

https://www.dailymotion.com/embed/video/x83hqez

Hindi News / Tikamgarh / एक मजदूर जिसकी सुरक्षा में तैनात है जवान, गांव आने से पहले करता है टीआई को फोन

ट्रेंडिंग वीडियो