टीकमगढ़

भाजपा सांसद के करीबी पर लगा पॉक्सो एक्ट, 8 साल की बच्ची से की छेड़छाड़

MP NEWS: सांसद व केन्द्रीय मंत्री वीरेन्द्र खटीक के प्रतिनिधि आशीष तिवारी पर पॉक्सो एक्ट में दर्ज हुआ मामला..।

टीकमगढ़Sep 21, 2024 / 07:11 pm

Shailendra Sharma

MP NEWS: मध्यप्रदेश की टीकमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा सांसद और केन्द्र सरकार में मंत्री वीरेन्द्र खटीक की मुश्किलें कम होते नजर नहीं आ रही हैं। पहले से ही अपनी ही पार्टी के स्थानीय नेताओं के साथ उनका टकराव खुलकर सामने आ चुका है और अब मंत्री वीरेन्द्र खटीक के बेहद करीबी माने जाने वाले प्रतिनिधि पर छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
कोतवाली थाना प्रभारी आनंद राज ने बताया कि पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आशीष तिवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। आशीष के द्वारा एक मासूम के साथ छेड़छाड़ की गई है। उसकी उम्र 8 साल बताई जा रही है। शिकायत पर जांच के बाद पुलिस ने आशीष तिवारी पर पॉक्सो एक्ट और छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आशीष तिवारी सांसद वीरेन्द्र खटीक का प्रतिनिधि है।

यह भी पढ़ें

बीवी की सहेली को महंगी पड़ी पटवारी की चाय, कर डाला कांड



विदित हो कि आशीष तिवारी सांसद वीरेंद्र कुमार का करीबी है और उनकी गुड लिस्ट में आता है। ऐसे में सांसद वीरेन्द्र खटीक ने आशीष तिवारी को अपना प्रतिनिधि बनाया था। वीरेन्द्र खटीक ने प्रतिनिधि बनाने के बाद आशीष तिवारी को उत्कृष्ट विद्यालय की जिम्मेदारी सौंपी थी। यहां ये भी बता दें कि आशीष तिवारी को प्रतिनिधि बनाए जाने के बाद स्थानीय भाजपा नेताओं ने सांसद वीरेन्द्र खटीक पर निशाना भी साधा था।

यह भी पढ़ें

सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सात फेरों में पांच पत्नियां ! काम का बहाना कर ऐसे करता था मैनेज..


Hindi News / Tikamgarh / भाजपा सांसद के करीबी पर लगा पॉक्सो एक्ट, 8 साल की बच्ची से की छेड़छाड़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.