टीकमगढ़

अव्यवस्थाओं के बीच रेलवे स्टेशन की पार्किंग

रेलवे स्टेशन द्वार पर ऑटो का जमावड़ा।

टीकमगढ़Jan 03, 2025 / 11:29 am

akhilesh lodhi

रेलवे स्टेशन द्वार पर ऑटो का जमावड़ा।

मुख्य द्वार के पास खड़े किए जा रहे वाहन और ऑटो, जबकि वाहनों के लिए बनाया गया नया पार्किंग स्थल
टीकमगढ़. रेलवे स्टेशन पर वाहनों को खड़ा करने के लिए पर्याप्त जगह है। इसके बावजूद ऑटो और अन्य वाहनों को स्टेशन के मुख्य द्वारा खड़ा किया जा रहा है। इससे जाम की स्थिति भी बन रही है। जहां आने जाने वाले आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया गया कि नगर के सैकड़ों की संख्या में ऑटो ट्रेन आने और जाने के समय आ जाते है। दोनों रास्तों के दोनों ओर खड़े कर दिए जाते है। जहां से परिजनों को लेने और मुख्य सड़त तक आने में आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जबकि सडक़ पर जाम जैसी स्थिति नहीं बने उसके लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है। लेकिन वह खाली पड़ा रहता है।
आमजनों ने बताया कि रेलवे स्टेशन पर खाकी वाले कही दिखाई नहीं देते। इसके चलते स्टेशन परिसर में वाहनों का जमावड़ा बढ़ रहा है। इससे यात्रियों को आवाजाही में परेशानी होती है। प्लेटफ ार्म के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने के नीचे अवैध रूप से दुपहिया वाहन खड़े रहते है। जिन्हें खड़ा करने वालों को रोकने और टोकने वाला कोई नहीं है।
खाली पड़ी रहती है पार्किंग
यात्री लवकुश यादव, प्रेमपाल सिंह ठाकुर, रामसेवक अहिरवार ने बताया कि भोपाल से टीकमगढ़ महामना टैन से आया हूूं। ट्रेन से उतरने के बाद मुख्य सडक़ तक पैदल जाना मुश्किल हो जाता है। दोनों सडक़ों पर ऑटो की लाइनें लगाई है। ऑटो चालक जबरदस्ती बैठने के लिए खींचते है। जबकि वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग स्थल बनाया गया है। इसके पहले अच्छी व्यवस्था थी। लेकिन वह गायब हो गई है।

Hindi News / Tikamgarh / अव्यवस्थाओं के बीच रेलवे स्टेशन की पार्किंग

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.