टीकमगढ़

सावन-भादौ के पास 10 हजार वर्गफीट स्थल पर होगी पंगत, चल रही तैयारियां

टीकमगढ़/ओरछा. इन दिनों ओरछा मंदिर प्रांगण में श्रीराम राजा लोक का काम चल रहा है। इस बीच 6 दिसंबर को श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाना है।
ऐसे में राम राजा धर्मशाला में काम चलने से इस बार पंगत का स्थान बदला गया है। इसे अब मंदिर परिसर से लगे सावन-भादौ के पास किया जाएगा।

टीकमगढ़Nov 25, 2024 / 01:29 am

Pramod Gour

ओरछा. सावन-भादौ के पास बिछाए जा रहे पत्थर।

श्रीराम-जानकी विवाह महोत्सव: पहली बार बदला गया पंगत का स्थान
टीकमगढ़/ओरछा. इन दिनों ओरछा मंदिर प्रांगण में श्रीराम राजा लोक का काम चल रहा है। इस बीच 6 दिसंबर को श्रीराम जानकी विवाह महोत्सव का आयोजन किया जाना है।

ऐसे में राम राजा धर्मशाला में काम चलने से इस बार पंगत का स्थान बदला गया है। इसे अब मंदिर परिसर से लगे सावन-भादौ के पास किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने मैदान को पूर्ण करने का काम तेजी से शुरू कर दिया है। 6 दिसंबर को होने वाले श्रीराम विवाह महोत्सव में 5 दिसंबर को मंडप का कार्यक्रम होगा। यहां पर कलेक्टर द्वारा मंडप का पूजन किया जाएगा तो शाम को मंडप की पंगत का आयोजन किया जाएगा। इस पंगत में अनुमान के मुताबिक 50 हजार से 70 हजार श्रद्धालु शामिल होंगे। पूर्व में मंडप की पंगत राम राजा धर्मशाला में आयोजित की जाती थी, लेकिन इस बार यहां पर राम राजा लोक का काम होने के कारण धर्मशाला परिसर में पंगत आयोजित कराना संभव नहीं है। ऐसे में कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने सावन-भादौ परिसर को जब तक तैयार करने के निर्देश दिए है।
पंगत का भोजन कराने के लिए कम से कम 10 हजार वर्गफीट स्थान की जरूरत है। ऐसे में पर्यटन विभाग ने इस काम को तेजी से पूरा कराना शुरू कर दिया है। पर्यटन विभाग के उपयंत्री पीयूष वाजपेयी ने बताया कि यहां पर लगभग 60 प्रतिशत काम पूरा कर लिया है। यहां पर बाहर से आए सेंड स्टोन को बिछाया जा रहा है। इस काम को समय से पूरा किया जाएगा।
देश भर से आएंगे श्रद्धालु

इस आयोजन को देखने के लिए देश के साथ ही विदेश से श्रद्धालु यहां पहुंचे है। मंडप और बारात के दिन ओरछा में दो से ढाई लाख श्रद्धालुओं का आना होता है। ऐसे में पूरे परिसर और बारात मार्ग पर लोगों को पैर रखने के लिए जगह नहीं मिलती है। ऐसे में यहां पर जगह की कमी को पूरा कराने के लिए कलेक्टर ने पूरे परिसर को साफ करने के साथ ही वीआईपी पार्किंग स्थल पर चल रहे काम को जल्द पूरा कराने के निर्देश दिए है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Tikamgarh / सावन-भादौ के पास 10 हजार वर्गफीट स्थल पर होगी पंगत, चल रही तैयारियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.