मोहनगढ़ एवं दिगौड़ा तहसील को निवाड़ी जिले में शामिल किए जाने की चर्चा है जिसका विरोध भी लगातार बढ़ता जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि जिले के मोहनगढ़ और दिगौड़ा तहसील के गांवों को निवाड़ी में शामिल किया जाएगा। इस संभावना के साथ ही यहां के लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है।
दिगौड़ा के बाद अब मोहनगढ़ क्षेत्र के ग्रामीण इसके विरोध में आगे आए है। इसके लिए शनिवार को ग्रामीणों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मोहनगढ़ दिगौड़ा तहसील के गांवों को निवाड़ी में शामिल न करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें: एमपी के बड़े नेताओं, अफसरों के हनी ट्रैप केस में बड़ा अपडेट, कमलनाथ ने भी देखी थी क्लिप
ग्रामीणों का कहना है कि इन गांवों के लोगों को लिए टीकमगढ़ जिले में रहना सुविधाजनक है। सभी गांवों की जिला मुख्यालय से दूरी 20 से 30 किमी तक है, वहीं निवाड़ी में शामिल होने पर लोगों को 50 से 70 किमी की दूरी तय करनी पड़ेगी। इसमें लोगों को आर्थिक परेशानी के साथ ही अतिरिक्त समय भी देना होगा। ग्रामीणों ने इसके लिए प्रशासन से लिखित आश्वासन की मांग की है।
यह भी पढ़ें: एमपी के मंत्री के हाथ से जाएगा यह पद! रायशुमारी के विपरीत नियुक्ति पर अड़े विजयवर्गीय ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि प्रशासन 15 दिनों में लिखित आश्वसन नहीं देता है तो धरना प्रदर्शन के साथ ही आमरण अनशन भी करेंगे। इसके साथ ही जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों का घेराव कर आत्मदाह जैसे कदम उठाने होंगे। ज्ञापन देने वालों में जनपद उपाध्यक्ष ब्रजेश रावत और क्षेत्र के सरपंचों के साथ ही सरपंच संघ के प्रदेश महामंत्री प्रमोद मिश्रा भी मौजूद थे।