टीकमगढ़

आधार केंद्रों पर खुली लूट, रुपए फिक्स करके किए जा रहे नाम परिवर्तन

बैदपुर के लक्ष्मण आधार कार्ड बनाने पहुंचे

टीकमगढ़Jul 18, 2024 / 10:55 am

akhilesh lodhi

बैदपुर के लक्ष्मण आधार कार्ड बनाने पहुंचे

पत्रिका ने ग्राहक बनकर किया खुलासा,१०० रुपए से लेकर २०० हजार रुपए वसूलने का किया जा रहा कार्य
टीकमगढ़. आज के समय में आधार कार्ड के बिना कोई काम नहीं होता है, इसकी अनिवार्यता के चलते आधार सेंटरो पर बायोमेट्रिक अपडेट डेमोग्राफि क नया आधार को लेकर भीड़ लगी रहती है, जहां अपडेट के नाम पर संचालकों द्वारा निर्धारित शुल्क से अधिक की वसूली की जा रही है। रुपए लेने की रसीद तक नहीं दे रहे है। यही हाल टीकमगढ़ के आधार केंद्रों पर हो रहा है। जबकि यह जिला मुख्यालय पर संचालित हो रहे है। अधिकारियों का इस ओर ध्यान नहीं है। जिसको लेकर आमजन लुट रहे है।
जिला के साथ विकासखंड स्तर पर आधार केंद्र संचालित किए जा रहे है। इस केंद्रों पर आधार कार्ड का अपडेट, जन्म तिथि, नाम, जाति के साथ अन्य प्रकार की गलतियों को सुधारा जा रहा है। जिसके नाम पर जिम्मेदारों द्वारा आमजनों से रुपए वसूले जा रहे है। पत्रिका की टीम ने आमजन बनकर आधार कार्ड अपडेट कराने केंद्र पहुंचे। आधार सुधार के नाम पर लिए गए रुपए का खुलासा पत्रिका की टीम ने स्टिंग के दौरान किया है। पूरी प्रक्रिया के बाद फोटो निकाली उसके बाद केंद्र संचालक हरकत में आया और भागने की कोशिश करने लगा।
दोपहर २:३० बजे पत्रिका की टीम जतारा जनपद पंचायत में संचालित आधार केंद्र पर पहुंची और आधा घंटे तक एक तरफ खड़े होकर आधार बनाने वाले की प्रतिक्रिया देखती रही। उसी दौरान बैदपुर निवासी लक्ष्मण रावत आधार कार्ड अपडेट कराने आया था। आधार अपडेट कराने के बाद संचालक ने अधिक रुपए की मांग की, जैसे तैसे २०० रुपए में बात बनी, लेकिन रसीद नहीं दी। कुछ ही देर बाद एक व्यक्ति नया आधार कार्ड बनवाने पहुंचा। जिससे १०० रुपए लिए गए।
जतारा निवासी बृजेंद्र खटीक ने बताया कि वह अपनी बालिका का आधार अपडेट कराने के लिए जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर गैस सेंटर पर पहुंचा था। जहां अपडेट के नाम पर उनसे 200 की मांग की गई, रुपए अधिक लेने के कारण वापस चले गए। माहिला बाल विकास कार्यालय में खुला आधार सेंटर केंद्र पर गए रवि ने बताया कि बच्चों का नया आधार कार्ड बनवाने के लिए आए है, लेकिन उसके लिए १०० रुपए लिए जा रहे है, लेकिन रसीद नहीं दी जा रही है।
सभी जगह हो रही अवैध वसूली
आधार कार्ड सेंटरो पर लोगों के साथ ठगी ना हो अवैध वसूली न हो इसके लिए आधार सेंटर शासकीय भवन में संचालित किया जा रहे है। नगर में चार आधार सेंटर जनपद पंचायत परिसर महिला बालविकास, तहसील कार्यालय में संचालित किया जा रहा है। नए आधार ए डेमोग्राफि क बायोमेट्रिक के नाम पर 100 से 200 की वसूल किए जा रहे है।
यह है शुल्क
आधार कार्ड के लिए जो निर्धारित शुल्क तय किए गए हो, उसमें नया आधार कार्ड बनाना निशुल्क है। डेमोग्राफि क मोबाइल फ ीडिंग के लिए 50 का शुल्क निर्धारित है, जबकि बायोमैट्रिक अपडेट के लिए 100 का शुल्क निर्धारित किया गया है । न आधार सेंटर निर्धारित शुल्क न बोर्ड ही गायब है।
इनका कहना
मैं ऑफि स में बैठा हू, अगर कोई शिकायत करने आता है तो मैं तत्काल कार्रवाई करूं गा।
सिद्ध गोपाल वर्मा, सीईओ जनपद पंचायत जतारा।

निर्धारित शुल्क ही लिए जाएंगे मैं अभी पता करवाता हूं, उसके बाद कार्रवाई की जाएगी।
पुष्पेंद्र तिवारी, जिला प्रबंधक ई-गवर्नेंस टीकमगढ़
जिस विभाग में आधार कार्ड केंद्र स्थापित है, उस विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी है कि किसी से पैसे की अवैध वसुली ना की जाए। फिर भी मैं दिखवाता हूं।
कुलदीप सिंह तहसीलदार जतारा।

Hindi News / Tikamgarh / आधार केंद्रों पर खुली लूट, रुपए फिक्स करके किए जा रहे नाम परिवर्तन

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.