टीकमगढ़

ओबीसी महासभा ने लिखे पोस्ट कार्ड, शहर और गांव में भी चलाएंगे अभियान

ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने लिखे प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड

टीकमगढ़Dec 04, 2024 / 11:09 am

akhilesh lodhi

ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने लिखे प्रधानमंत्री के नाम पोस्टकार्ड

डॉ हरिसिंह गौर को मिले भारत रत्न
टीकमगढ़. प्रसिद्ध शिक्षाविद् और भारतीय विश्वविद्यालयों के अग्रणी संस्थापक डॉ. हरि सिंह गौर को भारत रत्न दिलाने के लिए ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने अभियान शुरू किया है। यह अभियान शहर और गांव में तेजी से फैल रहा है। पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को व्यक्तिगत पोस्टकार्ड भेजकर डॉ. गौर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने की अपील की है।
ओबीसी महासभा के जिला प्रभारी रविंद्र सिंह लोधी ने कहा कि सर डॉ हरि सिंह गौर ने सागर विश्वविद्यालय की स्थापना की और भारतीय शिक्षा व्यवस्था में ऐतिहासिक योगदान दिया। प्रधानमंत्री को लिखकर पोस्टकार्ड भेजे है और अभियान को आगे बढ़ाने की बात कर रहे है। उनका कहना है कि डॉ. हरि सिंह गौर ने अपनी शिक्षा, समाज सुधार और अनुसंधान के माध्यम से देश के विकास में अहम भूमिका निभाई है। जिला ललितपुर निवासी जिला प्रवक्ता पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि सर गौर को भारत रत्न मिलना बुंदेलखंड के लिए सम्मान की बात है। सभी ने एक ही स्वर में प्रधानमंत्री से अपील की है कि उन्हें सम्मानित किया जाए, ताकि आने वाली पीढिय़ों को प्रेरणा मिल सके। बजभान सिंह, शीलचंद्र, देवराज सिंह, लाखन सिंह ने कहा कि डॉ हरि सिंह गौर के योगदान को केवल क्षेत्रीय स्तर पर नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित किया जाए। इस अभियान की सफ लता और समग्रता को देखते हुए समाज के लोग भी आगे आ रहे है।
शहर और गांव में चलाएंगे अभियान
ओबीसी महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि डॉ हरिसिंह गौर को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित करने का अभियान पत्रिका द्वारा चलाया जा रहा है। पत्रिका के इस अभियान को शहर, कस्बा और गांव तक ले जाएंगे। गांव की सभी समाज और संगठनों से प्रधानमंत्री के नाम पोस्ट कार्ड लिखवाए जाएंगे।

Hindi News / Tikamgarh / ओबीसी महासभा ने लिखे पोस्ट कार्ड, शहर और गांव में भी चलाएंगे अभियान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.