खरगापुर स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ एक नर्स ने पूर्व बीएमओ पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। नर्स ने इसकी शिकायत खरगापुर थाने में की है। नर्स द्वारा बताया गया है कि वह 16 अगस्त को नाइट ड्यूटी पर थी। उसी समय पीछे डॉक्टर्स क्वॉटर में डॉक्टरों की पार्टी चल रही थी।
कुछ देर बाद वहां पर पूर्व बीएमओ शराब के नशे में आए और वह नर्स से गाली-गलौज कर उन्हें भाव न देने की बात कहने लगे। इसके बाद उन्होंने नर्स को अपने गले लगाने का प्रयास किया, लेकिन वह वहां से निकल भागी।
परेशान नर्स ने इसकी शिकायत फोन ही अधिकारियों से की और 17 अक्टूबर को थाने पहुंच कर पुलिस से की। पुलिस ने अब इस मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं नर्स द्वारा इसकी शिकायत सीएमएचओ पीके माहौर से की गई है।
मामला दबाने का प्रयास
सूत्रों की माने तो अब इस मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। यही कारण है कि दस दिन पूर्व हुई इस घटना पर अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई है। विभाग भी इस मामले में जांच के बाद ही कार्रवाई करने की बात कह रहा है। विभाग इसे दोनों पक्षों का आपसी विवाद बता रहा है, लेकिन एक महिला कर्मचारी के साथ इस प्रकार की घटना की जानकारी से आमजन नाराज बने हुए है।
इस मामले में टीम बनाकर जांच की जा रही है। दोनों से बात की गई है, दोनों अपनी-अपनी बात कह रहे है। जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा। उसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
-डॉ पीके माहौर, सीएमएचओ, टीकमगढ़