टीकमगढ़

सडक़ों की जगह नजाई मंडी से अब सब्जी बेचेंगे दुकानदार, यातायात की समस्या से मिलेगा छुटकारा

सडक़ों पर बैठे सब्जी दुकानदारों को शेड के नीचे बैठाने का प्रयास करते अधिकारी, पार्षद

टीकमगढ़Oct 11, 2024 / 11:39 am

akhilesh lodhi

सडक़ों पर बैठे सब्जी दुकानदारों को शेड के नीचे बैठाने का प्रयास करते अधिकारी, पार्षद

किसी की स्थाई नहीं रहेेंगी शेड के अंदर बैठने की जगह, जो पहले आएगा, वहीं लगाएगा सब्जी दुकान
टीकमगढ़. शहरीय क्षेत्र की प्रत्येक सडक़ों पर सब्जी की दुकानें लगने लगी है। इससे सडक़े सकरी हो रही और पशुओं की चहल पहल होने लगी है। जिससे यातायात बाधित हो रहा है। इससे मुक्ति पाने के लिए गुरुवार की सुबह नगरपालिका अधिकारी और पार्षदों ने सडक़ों पर सब्जी की दुकानें संचालित करने वाले दुकानदारों को नजाई मंडी में लाया गया है। उन्हें बैठने के लिए में टीन शेड में जगह दी गई है। अधिक जगह पर कब्जा जमाने वाले दुकानदारों को हटाया गया है।
शहर का सब्जी बाजार कई सालों से सडक़ों पर लगता आ रहा है। दुकानदार भी सडक़ पर बोर्ड और सामग्री रखने लगे है। जिससे सडक़े सकरी होने से बाजार का यातायात बाधित होता है। सडक़ पर लगने वाले इस सब्जी बाजार के कारण क्षेत्र के अन्य दुकानदारों, ग्राहकों और सब्जी दुकानदारों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस जगह पर स सब्जी बाजार लगता है, उस जगह अन्य दुकानदारों ने कब्जा जमा लिया है। जिसके कारण फुटकर सब्जी दुकानदार सडक़ों पर जाने लगे थे।
सडक़ के दोनों ओर लगा रहे थे हाथ ठेला, आवागमन में हो रही परेशानी
नजाई मुख्य बाजार और नजाई मंडी की सडक़ के दोनों ओर फल, सब्जी हाथ ठेलों को लगाया जा रहा था। जहां से गल्ला बेचने वालों के साथ सब्जी खरीदने वालों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था। बार बार जाम जैसे हालात निर्मित होते दिखाई देते थे। सुनने वाला भी कोई नहीं था। गुरुवार को नगरीय प्रशासन ने निरीक्षण किया है।
टीन शेड के अंदर की जगह पर कब्जा जमाने वालों को हटाया
पार्षद नेता प्रतिपक्ष अभिषेक खरे ने बताया कि नजाई मंडी के अंदर सब्जी दुकानदारों के लिए टीन शेड बनाए गए है। इन शेड के अंदर की जगह पर नमक दुकानदार, लाल मिर्च दुकानदार, चूना दुकानदार के साथ अन्य दुकानदारों ने कब्जा कर लिया था। इसके कारण छोटे दुकानदार नजाई मंडी की जगह नजाई बाजार की सडक़ और दरवाजे पर दुकानों को सजा लेते थे। जिसके कारण घंटों जाम की स्थिति बनी रहती थी। नगरपालिका की टीम ने सडक़ों पर लगने वाले दुकानदारों को हटाकर टीन शेड के अंदर बैठाया गया है।
शेड के अंदर स्थाई नहीं मिलेगी किसी को जगह
नगरपालिका के अधिकारियों ने बताया कि शेड के अंदर किसी भी दुकानदार को बैठने के लिए स्थाई जगह नहीं दी जाएगी। जो दुकानदारा पहले आएगा। वहीं दुकान लगाएगा। सभी दुकानदारों को टीन शेड में बैठने के निर्देश दिए गए है। जहां जमीन पर सब्जी दुकानें संचालित होती थी। उन स्थानों पर फल, सब्जी, फल हाथ ठेला वालों को जगह दी जाएगी।
पार्किंग की होगी व्यवस्था
दुकानदारों के साथ अन्य लोगों के वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था की जाएगी। सडक़ किनारे और बीच मैदान में खड़े होने वाले वाहनों को पार्किंग में लगाया जाएगा। जिससे यातायात सुरक्षा के साथ जाम की स्थिति से छुटकारा मिलेगा।
इनका कहना
शहर की सडक़ों पर लगने वाली सब्जी दुकानों को शेड के नीचे बैठने की व्यवस्था की गई है। सब्जी भाजी वालों को पांच बाइ सात और हाथ ठेला वालों को चार बाई छह की जगह दी जाएगी। स्थाई रूप से कोई जगह पर कब्जा नहीं कर पाएगा। जो पहले आएगा। उसकी को उस दिन के लिए जगह दी जाएगी। पार्किंग व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जा रहा है।
ज्योति सुनहरे, सीएमओ नगरपालिका टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / सडक़ों की जगह नजाई मंडी से अब सब्जी बेचेंगे दुकानदार, यातायात की समस्या से मिलेगा छुटकारा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.