इस दिन दौड़ेगी
यह ट्रेन शुरुआती दौर में सप्ताह में चार दिन चलेगी। खजुराहो-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन खजुराहो से रविवार, मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलेगी। यह रात में 11.30 बजे खजुराहो से चलकर छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़), उज्जैन होते हुए दोपहर 1.50 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं इंदौर से यह ट्रेन सोमवार, बुधवार, शनिवार एवं रविवार को दोहपर 3.55 बजे प्रारंभ होगी और सुबह 6 बजे खजुराहो पहुंचेगी। जल्द ही
इस ट्रेन की नियत समय सारणी उपलब्ध हो जाएगी। भविष्य में इस ट्रेन को नियमित किया जाएगा।
मिलेगी सुविधा
विदित हो कि टीकमगढ़ के साथ ही छतरपुर जिले के आम लोगों, छात्र-छात्राओं को आए दिन भोपाल एवं इंदौर जाना पड़ता है। नौकरीपेशा वर्ग को जहां भोपाल के काम होते है। वहीं छात्रों को भोपाल एवं इंदौर में काम होता है।
भोपाल और इंदौर जिले के छात्रों के लिए शिक्षा के प्रमुख केन्द्र है। इसके साथ ही इंदौर प्रदेश का प्रमुख व्यवसायिक शहर होने के कारण व्यापारी वर्ग का भी यहां पर आना-जाना होता है। इस ट्रेन के प्रारंभ होने पर लोगों को काफी सुविधा होगी। रुपए और समय दोनों की बचत होगी।