टीकमगढ़

इस रोड से गुजरने पर देना होगा ज्यादा टोल टैक्स, 1 सितंबर से लागू होंगी नई दरें

नई दरें 1 सितंबर से होंगी लागू, पहली बार बढ़ाया कार पर टोल

टीकमगढ़Aug 30, 2022 / 09:09 pm

Shailendra Sharma

टीकमगढ़. 1 सितंबर से अब नौगांव सड़क पर सफर करना और महंगा हो जाएगा। एमपीआरडीसी ने इस सड़क पर पड़ने वाले टोल की दरें बढ़ा दी हैं। बढ़ी हुई दरें एक सितंबर से लागू होंगी। ऐसे में अब यहां से गुजरने वाली कारों को 55 तो मल्टी एक्सल ट्रकों को 640 रुपए देने होंगे। विदित हो कि कार की दरों में पहली बार वृद्धि की गई है। एक तरफ जहां पहले से ही वाहन चालक पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान हैं वहीं दूसरी तरफ टोल टैक्स के बढ़ने से वाहन चालकों पर दोहरी मारी पड़ेगी।

 

1 सितंबर से लागू होंगी नई दरें
डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को अब टीकमगढ़-जतारा-नौगांव मार्ग पर टोल का भी अतिरिक्त भार उठाना होगा। मप्र सड़क विकास निगम द्वारा आदेश जारी कर इस रोड़ पर टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है। एमपीआरडीसी में बीओटी चीफ इंजीनियर आशुतोष मिश्रा ने आदेश जारी कर नई दरों के अनुसार एक सितंबर से टोल वसूल करने के आदेश जारी किए है। इस आदेश अनुसार अब यहां से गुजरने वाली कारों से 55 रुपए टोल वसूल किया जाएगा, जबकि पूर्व में यह 45 रुपए था। वहीं छोटे माल वाहक वाहनों से 130, बस से 265, ट्रक से 320 एवं मल्टी एक्सल ट्रक से 640 रुपए टोल वसूल किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें

दीवार फांदकर घर में घुसा, बोला- मुझसे शादी करोगी, मना किया तो चाकू से काट दिया गला




यह पड़ेगा अतिरिक्त बोझ
कार रखने वालों को जहां 10 रुपए अधिक देने होंगे, वहीं बस मालिका को 35, छोटे माल वाहक चालकों को 15, ट्रक चालकों को 35 एवं मल्टी एक्सल ट्रक चालकों को 75 रुपए अतिरिक्त टोल देना होगा। टोल की इन नई बड़ी हुई दरों का लोग विरोध कर रहे है। लोगों का कहना है कि हर साल टोल बढ़ाने का क्या नियम है। इस महंगाई के समय में टोल की दरें बढऩे से बस चालक भी नाराज बने हुए है।

यह भी पढ़ें

फूफा-भतीजी में चल रही थी लव स्टोरी, मां ने जताया ऐतराज बेटी ने रची खौफनाक साजिश



Hindi News / Tikamgarh / इस रोड से गुजरने पर देना होगा ज्यादा टोल टैक्स, 1 सितंबर से लागू होंगी नई दरें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.