1 सितंबर से लागू होंगी नई दरें
डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को अब टीकमगढ़-जतारा-नौगांव मार्ग पर टोल का भी अतिरिक्त भार उठाना होगा। मप्र सड़क विकास निगम द्वारा आदेश जारी कर इस रोड़ पर टोल टैक्स बढ़ा दिया गया है। एमपीआरडीसी में बीओटी चीफ इंजीनियर आशुतोष मिश्रा ने आदेश जारी कर नई दरों के अनुसार एक सितंबर से टोल वसूल करने के आदेश जारी किए है। इस आदेश अनुसार अब यहां से गुजरने वाली कारों से 55 रुपए टोल वसूल किया जाएगा, जबकि पूर्व में यह 45 रुपए था। वहीं छोटे माल वाहक वाहनों से 130, बस से 265, ट्रक से 320 एवं मल्टी एक्सल ट्रक से 640 रुपए टोल वसूल किया जाएगा।
दीवार फांदकर घर में घुसा, बोला- मुझसे शादी करोगी, मना किया तो चाकू से काट दिया गला
यह पड़ेगा अतिरिक्त बोझ
कार रखने वालों को जहां 10 रुपए अधिक देने होंगे, वहीं बस मालिका को 35, छोटे माल वाहक चालकों को 15, ट्रक चालकों को 35 एवं मल्टी एक्सल ट्रक चालकों को 75 रुपए अतिरिक्त टोल देना होगा। टोल की इन नई बड़ी हुई दरों का लोग विरोध कर रहे है। लोगों का कहना है कि हर साल टोल बढ़ाने का क्या नियम है। इस महंगाई के समय में टोल की दरें बढऩे से बस चालक भी नाराज बने हुए है।