घटना शहर के ईदगाह मार्केट में मंगलवार की दोपहर उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक रेस्टोरेंट में गोली चल गई। गोली एक युवती को लगी है जिसे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि युवती का नाम अमिषा जैन है कि कपिल तिवारी नाम के युवक के साथ रेस्टोरेंट में बैठकर बातचीत कर रही थी। इसी दौरान कपिल ने अमीषा को गोली मार दी। गोली अमीषा के सीने में लगी है। आरोपी कपिल तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें
स्पा सेंटर में रात में मसाज की जगह हुई बेल्टों से मारपीट, मचा हंगामा
बताया जा है कि कपिल और अमीषा का लंबे समय से अफेयर चल रहा था। लेकिन बीते दिनों अमीषा के परिजन ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। इसी बात को लेकर कपिल ने उसे आखिरी बार मिलने के लिए बुलाया था। दोनों बैठकर बात कर रहे थे तभी कपिल ने उससे शादी करने के लिए कहा और साथ में लाई सिंदूर की डिब्बी निकाल ली। अमीषा ने हाथ मारकर सिंदूर की डिब्बी गिरा दी तो कपिल ने कट्टा निकाला और अमीषा को गोली मार दी।