यह पूरा मामला पलेरा थाना अंतर्गत गौना गांव का बताया जा रहा है। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर 62 वर्षीय धनकू अहिरवार पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भेजा। यहां महिला का इलाज किया जा रहा है।
इधर, मृतक के परिजनों का कहना है कि जमीन को लेकर हत्या की गई है। इस मामले की पुलिस निष्पक्षता से जांच करे। एफएसएल अधिकारी प्रदीप यादव ने कहा है कि पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि कैसे मौत हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 65 वर्षीय बिहारी अहिरवार दिल्ली में माली का काम करता था। वह रिटायर होने के बाद गांव आया था। जहां पर वह मकान बनवा रहा था। इसी दौरान इस घटना को अंजाम दिया गया। अभी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।