टीकमगढ़. जिले में कार्यरत विभिन्न शिक्षकों के एरियर भुगतान न होने को लेकर लगातार ज्ञापन दिए जा रहे थे। इसके बाद भी विभाग द्वारा इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा था। ऐसे में शुक्रवार को पीएमयूएम शिक्षक संघ ने कलेक्टर के नाम एडीएम को ज्ञापन सौंपा था। इस पर एडीएम ने तत्काल ही जिला शिक्षाधिकारी से बात कर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं।
शुक्रवार को पीएमयूएम शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर के नाम एडीएम पीएस चौहान को ज्ञापन सौंपा। इसमें बताया गया है कि कई बार निवेदन करने के बाद भी जिले में शिक्षकों का अनेक प्रकार के एरियर का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसमें सातवें वेतनमान की पांचवीं किस्त, डीए, क्रमोन्नति एरियर सहित अन्य एरियर बकाया है। शिक्षकों का कहना था कि दीपावली जैसे पर्व भी विभाग की लापरवाही से वेतन नहीं डाले जाने की परेशानी सामने आई थी। इसके लिए प्रशासन द्वारा भी कई बार निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इस पर भी अमल नहीं किया जा रहा है।
शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सतीश खरे ने बताया की संकुल प्राचार्य एवं बीईओ की उदासीनता से शिक्षकों में रोष व्याप्त है। इस पर अपर कलेक्टर चौहान ने जिला शिक्षाधिकारी से चर्चा कर उन्हें एरियर का भुगतान कराने के निर्देश दिए।
जारी किया आदेश इस पर जिला शिक्षाधिकारी ने तत्काल ही जिले के सभी बीईओ को आदेश जारी किए हैं। इसमें उन्होंने पहले जारी किए गए 7 पत्रों का हवाला देते हुए कहा कि यदि जल्द ही सभी शिक्षकों के लंबित एरियर का भुगतान नहीं किया गया तो आप लोग भी अपना वेतन नहीं निकालेंगे। जिला शिक्षाधिकारी ने 7 दिन के अंदर एरियर का भुगतान कराने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान जिला अध्यक्ष सतीश खरे, ब्रजेश असाटी, धर्मेंद्र ङ्क्षसह बुंदेला, डीपी परिहार साथ रहे।