आयोजन समिति ने बताया कि चंद्रा पूजनालय में 15 से 17 फरवरी तक तीन दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पंचबालयति जिनालय, वेदी प्रतिष्ठा एवं जिनबिंब की स्थापना की जाना है। साथ ही योग मंडल विधान भी प्रारंभ हो गया है। इसी धार्मिक आयोजन को लेकर महावीर बिहार कॉलोनी में चंद्र प्रभु जिनालय से गाजे बाजे के साथ घटयात्रा निकाली गई।