क्षेत्र के कृषक सेवा सरकारी समिति बम्होरीकलां में यूरिया के लिए किसानों की जगह ऋण पुस्तिकाओं की लंबी लाइन बना ली है। पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों ने किसानों को दूर खड़ा कर दिया है। सुबह से दोपहर तक एक दर्जन किसानों को ही खाद मिल पाई है। किसानों ने बताया कि सुबह से शाम हो गई है, लेकिन खाद नहीं मिल पाया है। व्यापारियों के पास २६९.५० रुपए की जगह ३५० रुपए जहग ४०० रुपए में यूरिया की एक बोरी बेची जा रही है। वहीं मार्केटिंग सोसायटी जतारा, वेयरहाउस जतारा कृषक सेवा सरकारी समिति पथरीगढ़, बैरवार, मुहारा में खाद के लिए किसानों की भीड़ दिखाई दे रही है। इस दौरान बम्होरीकलां समिति पर पलेरा तहसीलदार डाक्टर अवंतिका तिवारी, जतारा में तहसीलदार वंदना सिंह की मौजूदगी में खाद वितरण किया गया।