टीकमगढ़

सोने, चांदी के आए हल्के आभूषण, तो मेटल की बढ़ी डिमांड

टीकमगढ़. लगातार बढ़ते सोना-चांदी के दाम के बाद भी दीपोत्सव को लेकर सराफा बाजार को खासी उम्मीद बनी हुई है। इसे लेकर सराफा व्यापारियों ने पहले से तैयारियां कर रखी हैं। हल्की ज्वैलरी के साथ ही इस बार भी बाजार में भगवान के पूजन के लिए तमाम बर्तन आ चुके हैं तो माता लक्ष्मी, गणेश के साथ ही भगवान कुबेर की प्रतिमाओं के साथ ही अन्य सामान उपलब्ध हो रहा है। वहीं महंगाई के चलते लोग अब गिफ्ट के लिए ङ्क्षसगापुर मेटल की मूर्तियों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं।

टीकमगढ़Oct 22, 2024 / 06:29 pm

Pramod Gour

दीपोत्सव: महंगाई के बाद भी सराफा व्यापार को उम्मीद

दीपोत्सव: महंगाई के बाद भी सराफा व्यापार को उम्मीद
टीकमगढ़. लगातार बढ़ते सोना-चांदी के दाम के बाद भी दीपोत्सव को लेकर सराफा बाजार को खासी उम्मीद बनी हुई है। इसे लेकर सराफा व्यापारियों ने पहले से तैयारियां कर रखी हैं। हल्की ज्वैलरी के साथ ही इस बार भी बाजार में भगवान के पूजन के लिए तमाम बर्तन आ चुके हैं तो माता लक्ष्मी, गणेश के साथ ही भगवान कुबेर की प्रतिमाओं के साथ ही अन्य सामान उपलब्ध हो रहा है। वहीं महंगाई के चलते लोग अब गिफ्ट के लिए ङ्क्षसगापुर मेटल की मूर्तियों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं।
पिछले कुछ समय से सोने-चांदी के दामों में लगातार तेजी बनी हुई है। सोमवार को सोना जहां 80 हजार रुपए 10 ग्राम पार कर गया था तो चांदी भी 97 हजार रुपए किलो पर पहुंच गई थी। लगातार बढ़ती महंगाई के बाद भी दीपोत्सव से सराफा व्यापार को खासी उम्मीद है। व्यापारियों की माने तो लोग सोने की पड़ताल तो कर रहे हैं, लेकिन ग्राहकी कमजोर है। इससे लोग धनतेरस पर चांदी की ओर ज्यादा जा रहे हैं। ऐसे में चांदी के पूजन के बर्तन के साथ ही तमाम प्रकार के आभूषण, मूर्तियां, भगवान के श्रृंगार में लगने वाली सामग्री के साथ ही अन्य सामान बाजार में आ गया है।
250 ग्राम का सिक्का और 500 ग्राम का लोटा

वहीं सराफा व्यापारी विवेक सोनी का कहना है कि सोने के 2 से लेकर 5 ग्राम तक के जेवरात के साथ ही चांदी की तमाम वैरायटी दीपोत्सव के लिए बुलाई है।
उनका कहना था कि इसमें भगवान के आभूषण, गणेश लक्ष्मी की मूर्तियां, 5 से 250 ग्राम तक के सिक्के, श्रीयंत्र, कुबेर की मूर्तियां, जलहरी, पंच पात्र, 100 से 500 ग्राम तक का चांदी का लोटा बाजार में उपलब्ध है। उनका कहना था कि दीपोत्सव को लेकर बाजार से उम्मीद बनी हुई है।
यह गिफ्ट भी जोरदार

सराफा व्यापारी अभिषेक सोनी का कहना है कि पिछले समय में बहुत से लोग दीपावली की गिफ्ट में चांदी के सिक्के, गाय आदि लेते थे, लेकिन अब महंगाई के चलते ङ्क्षसगापुर मेटल की डिमांड बढ़ गई है। यह देखने में चांदी के जैसी है, लेकिन उससे सस्ती है। राजस्थान के नाथद्वारा सहित अन्य स्थानों से इसकी कई वैरायटी आ रही है। इस बार भी उन्होंने इसके लिए डिमांड भेज दी है। वहीं उनका कहना था कि चांदी के छत्र, गाय-बछड़ा के साथ ही दीपोत्सव के लिए अन्य सामान भी आ रहा है।
कंगन और घड़ी भी उपलब्ध

सराफा व्यापारी नीरज नायक का कहना था कि इस बार सोने के हल्के आइटम के साथ ही चांदी के कम वजन के सिक्के बाजार में आए हैं। वहीं उन्होंने बताया कि चांदी की अनेक प्रकार की ज्वैलरी भी बाजार में आने लगी है। इसमें सिल्वर बैंकाक की वॉच, कंगन, नेकलेस सहित अन्य ज्वैलरी आ रही है। सोने की बढ़ी कीमतों की बाद अब इनकी डिमांड बढऩे लगी है।
पिछले कुछ समय से सोने-चांदी के दामों में लगातार तेजी बनी हुई है। सोमवार को सोना जहां 80 हजार रुपए 10 ग्राम पार कर गया था तो चांदी भी 97 हजार रुपए किलो पर पहुंच गई थी। लगातार बढ़ती महंगाई के बाद भी दीपोत्सव से सराफा व्यापार को खासी उम्मीद है। व्यापारियों की माने तो लोग सोने की पड़ताल तो कर रहे हैं, लेकिन ग्राहकी कमजोर है। इससे लोग धनतेरस पर चांदी की ओर ज्यादा जा रहे हैं। ऐसे में चांदी के पूजन के बर्तन के साथ ही तमाम प्रकार के आभूषण, मूर्तियां, भगवान के श्रृंगार में लगने वाली सामग्री के साथ ही अन्य सामान बाजार में आ गया है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Tikamgarh / सोने, चांदी के आए हल्के आभूषण, तो मेटल की बढ़ी डिमांड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.