टीकमगढ़. दवाएं और खाद्य सामग्री के कुरकुरे, चिप्स को एक्सपायरी होने के पहले संबंधित कंपनियों को वापस किया जाता है, लेकिन संबंधितों द्वारा उसे खुले मैदान में मुख्यालय के नजदीक लखौरा सडक़ पर फेंका जा रहा है। इस स्थान को इन व्यापारियों ने एक्सपायरी डेट की सामग्री फेंकने का अड्डा बना लिया है। इन्हें खाने के लिए बच्चों के साथ बड़े भी पहुुंच रहे है। उसके खाने से उनकी जान भी जा सकती है, जिसका जिम्मेदार कौन है। उसके बावजूद जिम्मेदार विभाग मौन है।
शहर के खाद्य सामग्री और दवा दुकानदारों द्वारा एक्सपायरी डेट की सामग्री को नष्ट करने की जगह सडक़ किनारे बड़ी मात्रा में फेंकी जा रही है। उसको खाने के लिए नया बस स्टैंड के पास निवास करने वाले झुग्गी झोपड़ी के बच्चे आ रहे है। खाने के बाद साथ में भी ले जा रहे है। इस सामग्री से बच्चों की जान भी जा सकती है। जिसका जिम्मेदार कौन है। उसकी रोकथाम के लिए जिम्मेदार विभाग सामने नहीं आ रहा है। जबकि इसके लिए गठिन नियम भी बनाए गए है।
शहर के खाद्य सामग्री और दवा दुकानदारों द्वारा एक्सपायरी डेट की सामग्री को नष्ट करने की जगह सडक़ किनारे बड़ी मात्रा में फेंकी जा रही है। उसको खाने के लिए नया बस स्टैंड के पास निवास करने वाले झुग्गी झोपड़ी के बच्चे आ रहे है। खाने के बाद साथ में भी ले जा रहे है। इस सामग्री से बच्चों की जान भी जा सकती है। जिसका जिम्मेदार कौन है। उसकी रोकथाम के लिए जिम्मेदार विभाग सामने नहीं आ रहा है। जबकि इसके लिए गठिन नियम भी बनाए गए है।
अक्टूबर में गड़ा पहाड लखौरा रोड पर फेंकी गई थी एक्सपायरी डेट बड़ी मात्रा में दवाएं
लखौरा सडक़ के नजदीक पहाड के पास मेडिकल की एक्सपायरी दवाएं जलाई गई थी। जिसमें टेबलेट, इंजेक्शन, सीरप, पाउडर के साथ अन्य प्रकार की दवाएं शामिल थी। मैदान में जगह जगह जली और अधजली दवाओं के अवशेषों के ढेर लगे थे। वह दवाएं क्षेत्र में बदबू फैला रही थी। ऐसी दवाओं को जलाने वाले एक नही है, कई मेडिकल दुकानदार एक्सपायरी दवाओं को बड़ी मात्रा में जलाते है। इन दवाओं में जलाना बड़ी लापरवाही है। इन्हें नष्ट करने का नियम है। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा जांच नहीं की गई।
लखौरा सडक़ के नजदीक पहाड के पास मेडिकल की एक्सपायरी दवाएं जलाई गई थी। जिसमें टेबलेट, इंजेक्शन, सीरप, पाउडर के साथ अन्य प्रकार की दवाएं शामिल थी। मैदान में जगह जगह जली और अधजली दवाओं के अवशेषों के ढेर लगे थे। वह दवाएं क्षेत्र में बदबू फैला रही थी। ऐसी दवाओं को जलाने वाले एक नही है, कई मेडिकल दुकानदार एक्सपायरी दवाओं को बड़ी मात्रा में जलाते है। इन दवाओं में जलाना बड़ी लापरवाही है। इन्हें नष्ट करने का नियम है। लेकिन जिम्मेदारों द्वारा जांच नहीं की गई।
एक्सपायरी डेट की सामग्री को फेंकने का बना अड्डा
नया बस स्टैंड के पीछे लखौरा सडक़ और मधुवन जंगल की किनारे एक्सपायरी सामग्री को फेंकने का दवा दुकानदार और खाद्य सामग्री व्यापारियों ने अड्डा बना दिया है। इस जगह पर बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री के कुरकुरे, चिप्स, मटर पुलाव और विभिन्न कंपनियों की दवाएं पड़ी मिल रही है।
नया बस स्टैंड के पीछे लखौरा सडक़ और मधुवन जंगल की किनारे एक्सपायरी सामग्री को फेंकने का दवा दुकानदार और खाद्य सामग्री व्यापारियों ने अड्डा बना दिया है। इस जगह पर बड़ी मात्रा में खाद्य सामग्री के कुरकुरे, चिप्स, मटर पुलाव और विभिन्न कंपनियों की दवाएं पड़ी मिल रही है।
इनका कहना
एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री को खाने से लोगों को भारी नुकसान हो सकता है। इस सामग्री को सडक़ के पास से हटवाया जाएगा। सभी खाद्य सामग्री कंपनी को पत्र के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। एक्सपायरी डेट की सामग्री को नष्ट करें, खुले में नहीं फेंके।
मनीष कुमार जैन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीकमगढ़।
एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री को खाने से लोगों को भारी नुकसान हो सकता है। इस सामग्री को सडक़ के पास से हटवाया जाएगा। सभी खाद्य सामग्री कंपनी को पत्र के माध्यम से जानकारी दी जाएगी। एक्सपायरी डेट की सामग्री को नष्ट करें, खुले में नहीं फेंके।
मनीष कुमार जैन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीकमगढ़।
लखौरा रोड पर पड़ी एक्टसपायरी दवाओ ंको देखने के लिए गया था, लेकिन वहां पर नहीं मिली थी। उसके बाद सभी मेडिकल दुकानदारो ंको सावधानी बरतने के लिए जानकारी दे चुका हूं।
दीपक नामदेव, ड्रग निरीक्षक टीकमगढ़।
दीपक नामदेव, ड्रग निरीक्षक टीकमगढ़।