
Kharif crop of 20%
टीकमगढ़.प्री-मानसून के बाद जिले में बारिश ने रूकने का नाम ही नहीं लिया है। जिसके चलते खेतों और ताल-तलियों में पानी आ गया है। टीकमगढ़ क्षेत्र में खरीफ की बोवनी की शुरूआत बारिश के कारण नहीं हो पाई है। वहीं पृथ्वीपुर, निवाड़ी और खरगापुर क्षेत्र में थोडा समय मिलते ही किसानों ने बोवनी को २० प्रतिशत कर दिया है।
जिले में २३ जून से प्री-मानसून की बारिश शुरूआत हुई थी। इसके बाद एक दिन छोड़ कर पानी की बारिश होने लगी। जिसके कारण खेतों में पानी लबालव भर गया। बारिश का पानी नहीं रूकने के कारण किसानों की चिंता बढ़ गई है। वहीं किसान कम समय के बीजों को लेने के लिए बीज केंद्रों पर चक्कर काटने लगे। मातौली निवासी करन सिंह, नैनवारी निवासी खुमान सिंह लोधी ने बताया कि इस वर्ष खरीफ की बोवनी तो लेट हो गई है। लेकिन बारिश की शुरूआत अच्छी होने के कारण किसानों को खुशी तो हुई है। लेकिन बोवनी नहीं होने के कारण चिंता भी बढ़ गई है। रविवार से किसानों से बोवनी की शुरूआत कर दी है।
२० फीसदी हुई बोवनी
जिले में प्री-मानसून के साथ १५ दिन बारिश को हो गए है। कही-कही लगातार बारिश देखी गई। तो कही रूक-रूक कर बारिश देखी गई। जहां रूक-रूककर बारिश देखी गई। वहां पर किसानों द्वारा रविवार को खरीफ की बोवनी २० फीसदी हो गई है। इसके साथ ही किसान लगातार बोवनी को करता जा रहा है।
धूप के साथ छाए रहे आसमान में बादल
रविवार को धूप के साथ दिन भर बादल छाए रहे। किसानों को मौका मिलते ही उड़द और तिल की बोवनी करना शुरू कर दिया है। कम बारिश की संभावना होने के कारण किसानों ने सोयाबीन से किनारा तो कर लिया है। लेकिन सलाह देने के लिए कोई भी विभागीय अधिकारी सामने नहीं आ रहा है। जिसके कारण किसानों में अच्छी फसल को लेकर चिंता बनी हुई है।
इनका कहना
जिले में २० प्रतिशत खरीफ की बोवनी हो गई है। किसानों को बतर मिल गया है। किसान सोयाबीन को छोड़ उड़द पर ज्यादा विश्वास कर रहा है। किसानों को खरीफ की बोवनी की फसल के लिए जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही नई किस्मों को बताया जाएगा।
केपीएस जादौन सहायक उपसंचालक कृषि विभाग टीकमगढ़।
Published on:
08 Jul 2019 08:00 am
बड़ी खबरें
View Allटीकमगढ़
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
