टीकमगढ़

पास होना है रूपए लाओं, 3 साल से फेल हो रहे छात्र

आईटीआई में चल रहे स्टेनो के पेपर के दौरान कुछ प्रायवेटआईटीआई के छात्रों ने प्रदर्शन किया।

टीकमगढ़Jan 23, 2019 / 08:34 pm

anil rawat

ITI students performed

टीकमगढ़. आईटीआई में चल रहे स्टेनो के पेपर के दौरान कुछ प्रायवेटआईटीआई के छात्रों ने प्रदर्शन किया। यह छात्र पर्यवेक्षक और आईटीआई कॉलेज के प्राचार्य पर पास कराने के लिए रूपए मांगने का आरोप लगा रहे थे। छात्रों का कहना था कि रूपए न देने के कारण उन्हें तीन साल से फेल किया जा रहा है।
बुधवार को स्थानीय आईटीआई कॉलेज में स्टेनो टाईपिंग का पेपर था। यहां पर पर्यवेक्षक के रूप में बीडी अहिरवार आए हुए थे। पेपर देने के बाद कॉलेज से बाहर निकले छात्रों ने यहां पर प्रदर्शन किया और कॉलेज प्राचार्य एवं पर्यवेक्षक पर पैसे मांगने के आरोप लगाए। इन छात्रों का कहना था कि पैसे न देने के कारण ही हम लोग पिछले तीन साल से पास नही हो पा रहे है। इन छात्रों का आरोप था कि अभी कुछ समय पूर्व पर्यवेक्षक बीडी अहिरवार भी यहीं पर पदस्थ थे। उस समय भी पैसे की मांग की गई थी। छात्रों का कहना है कि अब यह पर्यवेक्षक बनकर यहां आ रहे है। छात्रों ने इस मामले में कलेक्टर से जांच कर कार्रवाई करने की मांग की है।

सरकारी छात्रों को देते है सुविधा: प्रदर्शन कर रहे छात्र शुभम मिश्रा, नवनीत यादव, हरेन्द्र प्रताप, योगेन्द्र लोधी, आशीष यादव, श्रेष्ठी सोनी, जाकिर हुसैन सहित अन्य छात्रों का आरोप था कि जो छात्र सरकार आईटीआई से पेपर दे रहे है, उन्हें सुविधा दी जाती है। यहां पर पेपर रखकर उसे हल कराया जाता है। वहीं जो प्रायवेट के छात्र है, उन्हें परेशान किया जाता है। छात्रों का आरोप था कि यहां पर उनसे पास होने के लिए 3 से 4 हजार रूपए की मांग की जा रही है। यहीं कारण है कि वह लोग पिछले तीन साल से पास नही हो पा रहे है।
प्राचार्य ने किया इंकार: इस मामले में आईटीआई के प्राचार्य ने किसी प्रकार के रूपए मांगे जाने से साफ इंकार किया है। उनका कहना है कि यह प्रायवेट के छात्र है, यह सरकारी कॉलेज है। यहां पर किसी प्रकार से पैसे नही मंागे जाते है। वहीं पर्यवेक्षक ने इस संबंध में कुछ भी कहने से मना कर दिया। विदित हो कि पूर्व में भी आईटीआई के कुछ शिक्षक विवादों में रह चुके है।
कहते है अधिकारी: यह सरकारी आईटीआई है, यहां पर न तो किसी प्रकार की फीस ली जाती है और न ही किसी छात्र से रूपयों की मंाग की गई है। यह आरोप निराधार है।- विजय सिंह, प्राचार्य, आईटीआई।

Hindi News / Tikamgarh / पास होना है रूपए लाओं, 3 साल से फेल हो रहे छात्र

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.