scriptएक घंटे हुई झमाझम बारिश, एक दिन में एक इंच बारिश | Patrika News
टीकमगढ़

एक घंटे हुई झमाझम बारिश, एक दिन में एक इंच बारिश

आसमान में छाए बादल, हो रही बारिश।

टीकमगढ़Sep 28, 2024 / 11:36 am

akhilesh lodhi

आसमान में छाए बादल, हो रही बारिश।

आसमान में छाए बादल, हो रही बारिश।

सोयाबीन, तिल को नुकसान, मूंगफली को फायदा

टीकमगढ़. जिले में दो दिनों से आसमान में काले बादल छाए हुए है और प्रतिदिन दिन में दो से तीन बार बूंदाबांदी देखने को मिली है। शुक्रवार को झमाझम बारिश हो गई है। खेत और शहर की सडक़ें लबालब भर गई है। इस बारिश से सोयाबीन, तिल की फसलों को नुकसान पहुंचा है। वहीं मूंगफली की फसलों को लाभ हुआ है।
शुक्रवार की दोपहर एक बजे से दो बजे तक झमाझम बारिश हुई। उसके बाद तीन बजे तक गरज चमक के साथ बौछार होती रही। इस झमाझम बारिश को देख किसानों की चिंता बढ़ी और थ्रेसिंग के लिए रखी उड़द, मूंग, तिल और सोयाबीन फसल को सुरक्षित स्थान पर रखने लगे। किसानों का कहना था कि इस वर्ष बारिश पिछले वर्ष से अधिक हुई है। जिसमें सबसे अधिक नुकसान उड़द, मूंग, तिल हो हुआ है।
मूंगफली फसल को मिला लाभ
किसानों का कहना था कि इस वर्ष सबसे अधिक मूंगफली की फसल को बोया गया है। मूंगफली की फसल लगभग पक चुकी है। अब उसको जमीन से निकालने की शुरूआत की जा रही है। उसके लिए किसान कुएं और नदी में पंप रखने की तैयारी कर रहे थे। लेकिन शुक्रवार को झमाझम बारिश हो गई है। इससे खेल गीले हो गए। इससे मूंगफली की फसल को सरल तरीके से निकाल लिया जाएगा।
यह बारिश का आंकड़ा मिमी
कुल बारिश ८४३१ मिमी ७२८८ मिमी
स्थान वर्ष २०२४ वर्ष २०२३
टीकमगढ़ १२३२ ९६८
बडागांव धसान ११६६ ८८३
बल्देवगढ़ १०७६ ९१८
खरगापुर ११०३ ९५३
जतारा ७६८ ८६९
मोहनगढ़ १२१३ ८६६
लिधौरा ९४१ ८१०
पलेरा ९३२ १०२१

Hindi News / Tikamgarh / एक घंटे हुई झमाझम बारिश, एक दिन में एक इंच बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो