टीकमगढ़

१० बोरी डीएपी की जगह दो बोरी दे रहे जिम्मेदार

खाद के लिए पर्ची कटवाने लगी लाइन

टीकमगढ़Nov 13, 2024 / 11:13 am

akhilesh lodhi

module: NormalModule;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Hdr;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 122.0;

पर्याप्त न मिलने से दोवारा लाइन में खडे हो रहे किसान
टीकमगढ़. जिले में रबी सीजन की रकबा २ लाख ३१ हजार ८ हेक्टेयर के करीब है और किसानों की संख्या १ लाख ७१ हजार के से अधिक है। रबी सीजन की बोवाई के लिए जिम्मेदार विभाग ने २३ हजार मीट्रिक टन खाद की मांग की थी, लेकिन शासन द्वारा पर्याप्त मात्रा में खाद नहीं दिया गया। जिसके कारण जिले में खाद की कमी दिखाई दे रही है। वहीं भीड पर काबू नहीं पा रहे है।
डीएपी और यूरिया खाद वितरण केंद्र पर भीड कम होने का नाम नहीं ले रही है। प्रतिदिन पिछले दिनों के तुलना में खाद के लिए अधिक भीड दिखाई दे रही है। किसानों की भीड का जमा होने का मुख्य कारण उन्हें एक ही बार में पूरा खाद नहीं दिया जा रहा है। जिसके कारण दूसरे दिन महिलाओं के साथ पुरुष भी लाइन में दिखाई दे रहे है। जिसके चलते संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ किसानों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
तीन जगह लगाया गया खाद पर्ची वितरण का काउंटर
पत्रिका ने मंगलवार की दोपहर १:३० बजे कृषि उपज मंडी में देखा तो खाद पर्ची के लिए किसानों की लंबी लाइनेे लगी थी। जिसमें पुरुष और महिलाएं शामिल थी। उनकी सुरक्षा के लिए मंडी के गार्ड और १०० डायल पुलिस वाहन तैनात था। इसी बीच खाद वितरण व्यवस्था को जानने के लिए एसडीएम और अन्य अधिकारियों का आना जाना बना हुआ है।
पर्ची के बाद खाद लेने के लिए लगी लाइन
किसान हेमराज यादव और कुसुम कुशवाहा ने बताया कि खाद की पर्ची कल बन गई थी। सुबह से लाइन में लगे है। पैर दर्द देने लगे है तो बैठ गए है। उनका कहना था कि यहां पर खाद वितरण की व्यवस्थाएं सही नहीं है। इसमें जिला प्रशासन की लापरवाही देखने को मिल रही है।
हर वर्ष होती है खाद की मारामारी
किसानों ने बताया कि जिला प्रशासन को सबकुछ जानकारी होने के बाद भी किसानों को परेशान किया जा रहा है। रबी सीजन में जिले के किसानों के लिए एक ही काउंटर से खाद वितरण किया जा रहा है और एडवांस व्यवस्था पर ध्यान नहीं देने से प्रशासन के साथ किसान परेशान हो रहे है।

Hindi News / Tikamgarh / १० बोरी डीएपी की जगह दो बोरी दे रहे जिम्मेदार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.