टीकमगढ़

जतारा, पलेरा में नहीं रूक रहा रेत का अवैध कारोबार

ट्रैक्टर ट्राली में भरी जा रही रेत।

टीकमगढ़Dec 20, 2024 / 10:52 am

akhilesh lodhi

ट्रैक्टर ट्राली में भरी जा रही रेत।

बाजार में नदी की रेत हो रही डंप, अधिकारी मौन
टीकमगढ़. जिले में सबसे अधिक रेत खदाने जतारा और पलेरा क्षेत्र में दर्ज है। इन रेत खदानों का ठेका तीन साल से नहीं हुआ है। उन खदानों से रेत लगातार निकल रही है। जिस पर दर्जनों बार छापामार कार्रवाई की गई, लेकिन छापामार कार्रवाई के पहले वाहन और रेत निकालने वाले गायब हो जाते है। गुरुवार को तहसील क्षेत्र के टांनगा बहारूताल से रेत का उठाव किया जा रहा है। सूचना देने के बाद भी खनिज, राजस्व और पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि टांनगा के बहारूताल से प्रतिदिन ट्रैक्टर ट्राली से रेत उठाई जा रही है। तीन हजार से लेकर चार हजार रुपए तक की एक ट्राली रेत बाजार में बेची जा रही है। इसके साथ ही गांव और नगर में रेत का डंप किया जा रहा है। जबकि शासन ने टीकमगढ़ की रेत खदानों का टेंडर जारी नहीं किया है। जिसके कारण तीन साल से रेत खदानें बंद पड़ी है। लोगों ने बताया कि तीन साल में संजयनगर, मचौरा, लार खुर्द नदी, गोवा, टांगना, मैंदवारा, वीरपुरा के साथ अन्य स्थानों पर पुलिस और राजस्व विभाग ने छापामार कार्रवाई की, लेकिन वाहनों को नहीं पकड़ पाए।
इनका कहना
रेत के ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जाएगा, वहां से रेत उठाने वाले ट्रैक्टर चालकों पर कार्रवाई की जाएगी।
कुलदीप जैन, सहायक खनिज अधिकारी टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / जतारा, पलेरा में नहीं रूक रहा रेत का अवैध कारोबार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.