टीकमगढ़

गांव में बिक रही अवैध शराब, विरोध करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज कराया जाता है फर्जी मामला

अवैध शराब को बंद कराने महिलाओं ने दिया ज्ञापन

टीकमगढ़Jan 03, 2025 / 11:15 am

akhilesh lodhi

अवैध शराब को बंद कराने महिलाओं ने दिया ज्ञापन

ग्रामीण ने एकजुट होकर एसडीओपी और थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
टीकमगढ़. जतारा थाना क्षेत्र के माची गांव में शराब माफियाओं का बोलबाला ज्यादा हो गया है। विरोध करने पर झूठा मामला दर्ज कराया जाता है। इसके साथ ही अन्य प्रकार की धमकियां दी जाती है। जिसके खिलाफ गांव की महिलाएं एकजुट हुए और थाना प्रभारी के साथ एसडीओपी को ज्ञापन दिया है।
ज्ञापन में कहा कि एसपी द्वारा जहां एक ओर अवैध शराब बेचने वाले के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर जतारा थाना क्षेत्र के माची गांव में अवैध शराब की खुलेआम बिक की जा रही है। गांव अगर कोई ग्रामीण अवैध शराब ब्रिक्री का विरोध करता है, तो शराब माफि या महिलाओं को आगे कर विरोध करने वालों के खिलाफ छेड़छाड़ का मामले दर्ज करा रहे है। गांव में अभी तक शराब माफि याओं का विरोध करने वाले आधा दर्जन लोगों के खिलाफ छेड़छाड़ के झूठे मामले दर्ज कराए जा चुका है। नाराज होकर ग्रामीणों ने थाना प्रभारी और एसडीओपी को शिकायत दी है।
महिलाओं ने बताया कि अतुल पुत्र अशोक कुमार खरे माची सुबह 8 बजे गेहूं की फसल में यूरिया का छिडकाव करने जा रहा था। तभी गांव में अवैध शराब बेचने वाले भरत राय के मकान के सामने के रास्ता से निकल रहा था। तभी भरत राय उर्फ भज्जू पुत्र मानिक राय एवं उसकी पत्नि द्वारा मेरी बाइक को रोककर एवं गाली गलौज कर मारपीट कर दी। पकडक़र मकान के अंदर ले जा रहे थे। चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने बचाव किया। इस प्रकार की घटना से सभी ग्रामवासी परेशान है। कार्रवाई की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ज्ञापन दिया है।
इनका कहना
मुझे इस मामले को लेकर ज्ञापन मिला है, जिसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
अरविंद सिंह दांगी, थाना प्रभारी जतारा।

Hindi News / Tikamgarh / गांव में बिक रही अवैध शराब, विरोध करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ दर्ज कराया जाता है फर्जी मामला

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.