यूपी के किसानों की मोटर जब्त, बनाया प्रकरण
मोहनगढ़ वितरण केंद्र के सहायक यंत्री नितिन बाथम ने बताया, मालपीथा गांव से निकली जामनी नदी के पास लक्ष्मण यादव का खेत है। डीपी से लक्ष्मण ने पिता रामदास के नाम अस्थायी कनेक्शन लिया। यूपी के कैलगुवां म्याओ गांव के 12 किसानों को कनेक्शन दिए। हमारी टीम ने देखा लक्ष्मण ने पेड़ों के सहारे नदी पार कर लाइन बिछा दी थी। यूपी के किसान जय सिंह, बृजेश, निर्वान, जाहर सिंह की मोटर जब्त की। सभी ने बताया, लक्ष्मण को कनेक्शन के लिए 20 से 22 हजार रुपए दिए थे।
किसान बोला-आंधी-पानी में टूटती थी लाइन, इसलिए मरम्मत को लिए 10 हजार
बिजली चोरी पकड़ी गई तो लक्ष्मण ने बताया, उसने किसानों से कनेक्शन के लिए 10,500 रुपए लिए थे। लाइन के रखरखाव के लिए 10 हजार रुपए अलग से लिए थे। आंधी-पानी में तार टूटने पर मरम्मत करते थे।