टीकमगढ़

लाखों रुपए के निर्माणाधीन हाट बाजार हुए अनुपयोगी

जिला पंचायत

टीकमगढ़Dec 12, 2024 / 11:37 am

akhilesh lodhi

जिला पंचायत

सडक़ों पर लग रहे हाट बाजार प्रभावित हो रहा यातायात
टीकमगढ़. जिला पंचायत ने जिले की सैकड़ों ग्राम पंचायतों में हाट बाजार निर्माण कराए थे। जिनमें से कई हटा बाजार का निर्माण पूर्ण हो गया है और कई का निर्माण अधूरा पड़ा है। लेकिन उन बाजार में गांव का बाजार नहीं लगाया जा रहा है। इस कारण से यातायात प्रभावित हो रहा है। जिससे ग्रामीणों के साथ आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बताया जा रहा कि जतारा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मालपीथा में लाखों रुपए का हाट बाजार का निर्माण दस साल बाद भी पूरा नहीं हो पाया है। यही स्थिति मांची के हाट बाजार की है। इस बाजारों में ग्रामीणों ने कचरा फेंकना शुरु कर दिया है। जिससे गांव में दुर्गंध फै लने लगी है। कई स्थानों के बाजार के टीन शेड और पिलर गायब हो गए है। जो सुरक्षित स्थान पर खड़े है, उन्हें चालू कराने का प्रयास नहीं किया जा रहा है।
इसलिए बनाए गए थे हाट बाजार
जिले की मुख्य सडक़ों पर हाट बाजार लगाया जाता था। इन्हीं सडक़ों से एंबुलेंस, यात्री बस के साथ अन्य वाहनों का आवागमन होता था। हाट बाजार में वाहनों से कई दुर्घटनाएं घटित हो गई है। सडक़ों से दूर हाट बाजार को स्थापित करने के लिए ग्राम पंचायत से बाजार स्वीकृत कराए गए। लाखों रुपए की लागत से निर्माण कराया गया। लेकिन चालू नहीं कर पाए। गांव में हाट बाजार होने के बावजूद सडक़ पर बाजार लगाया जा रहा है।
इनका कहना
यह हाट बाजार पिछले कार्यकाल है, निर्माण पूर्ण क्यों नहीं हुआ। मामले की जांच करवाते है।
सत्येंविद्र सिंह यादव, सहायक यंत्री जतारा।

Hindi News / Tikamgarh / लाखों रुपए के निर्माणाधीन हाट बाजार हुए अनुपयोगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.