टीकमगढ़. चंदेरा ग्राम पंचायत ग्राम सभा की बैठक और प्रस्तावों पर फर्जी हस्ताक्षर को लेकर सुर्खियों में चल रही है। इनकी जांच के लिए एक बार फिर विरोध में १७ पंच और उपसरपंच सामने आए है। किए गए हस्ताक्षर वाले प्रस्ताव और निर्माण कार्यों की भौतिक जांच की जाए। जिसकी शिकायत कलेक्टर से की है।
कलेक्टर को दी शिकायत में उप सरपंच सुरेश साहू, पंच जुगलेश कुशवाहा, प्रेमचंद चौरसिया, घनश्याम अहिरवार, विकास राय, जसोदा, सीमा, राखी, गायत्री चौरसिया, रामकुमार वंशकार, जीतू उर्फ ज्योति अहिरवार, पूजा चौरसिया, राजवती, राजकुमारी, सावित्री, राहुल आर्य ने बताया कि सरपंच का कार्यकाल 2 वर्ष 6 महीना हो गया है। सरपंच ने अब तक पंचों के साथ ग्राम सभा की केवल चार बैठकें की है। बाकी की ग्राम सभाएं सरपंच अपने घर पर करते है। सचिव द्वारा ना तो एजेंडा निकाला जाता है और ना ही बैठकें आयोजित करते है। घर पर बैठकर पंचों के हस्ताक्षर करके प्रस्ताव डाल देते है। निर्माण कार्यों की समिति भी नहीं बनाई जाती है। शिकायत में उनका कहना था कि हम सभी पंच जब से निर्वाचित हुए है, तब से सरपंच और उनके पुत्र द्वारा गलत व्यवहार किया जाता है।
कलेक्टर को दी शिकायत में उप सरपंच सुरेश साहू, पंच जुगलेश कुशवाहा, प्रेमचंद चौरसिया, घनश्याम अहिरवार, विकास राय, जसोदा, सीमा, राखी, गायत्री चौरसिया, रामकुमार वंशकार, जीतू उर्फ ज्योति अहिरवार, पूजा चौरसिया, राजवती, राजकुमारी, सावित्री, राहुल आर्य ने बताया कि सरपंच का कार्यकाल 2 वर्ष 6 महीना हो गया है। सरपंच ने अब तक पंचों के साथ ग्राम सभा की केवल चार बैठकें की है। बाकी की ग्राम सभाएं सरपंच अपने घर पर करते है। सचिव द्वारा ना तो एजेंडा निकाला जाता है और ना ही बैठकें आयोजित करते है। घर पर बैठकर पंचों के हस्ताक्षर करके प्रस्ताव डाल देते है। निर्माण कार्यों की समिति भी नहीं बनाई जाती है। शिकायत में उनका कहना था कि हम सभी पंच जब से निर्वाचित हुए है, तब से सरपंच और उनके पुत्र द्वारा गलत व्यवहार किया जाता है।
ऐसे की गई थी शिकायतें
कलेक्टर को दी शिकायत में बताया कि सरपंच द्वारा अनेक योजना में अनियमितताएं की जा रही है। जिसकी शिकायत शपथ पत्र के साथ जिला पंचायत और कलेक्टर को दी थी। इसके तहत जिला पंचायत सीईओ ने सरपंच को धारा 40 का नोटिस जारी किया था। सरपंच ने अपने निवास से २०० मीटर की दूरी पर अनुपयोगी स्वयं की जमीन के पास चेक डैम का निर्माण कराया है। जिसमें जनता को कोई लाभ नहीं है। मंन्नाट खिरक की पुलिया से चंदू रजक के मकान तक नाली का निर्माण किया गया जो रोड से ऊंचाई पर होने के कारण नाली का कोई उपयोग नहीं रहा है , नाली होने के बावजूद पानी रोड पर बहता है, पंडूवा खिरक की नाली निर्माण की जांच कराई जाए।
कलेक्टर को दी शिकायत में बताया कि सरपंच द्वारा अनेक योजना में अनियमितताएं की जा रही है। जिसकी शिकायत शपथ पत्र के साथ जिला पंचायत और कलेक्टर को दी थी। इसके तहत जिला पंचायत सीईओ ने सरपंच को धारा 40 का नोटिस जारी किया था। सरपंच ने अपने निवास से २०० मीटर की दूरी पर अनुपयोगी स्वयं की जमीन के पास चेक डैम का निर्माण कराया है। जिसमें जनता को कोई लाभ नहीं है। मंन्नाट खिरक की पुलिया से चंदू रजक के मकान तक नाली का निर्माण किया गया जो रोड से ऊंचाई पर होने के कारण नाली का कोई उपयोग नहीं रहा है , नाली होने के बावजूद पानी रोड पर बहता है, पंडूवा खिरक की नाली निर्माण की जांच कराई जाए।
इनका कहना
ग्राम पंचायत चंदेरा के सभी पंचों ने मुलाकात की और आवेदन दिया, मैंने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए है। ग्राम पंचायत चंदेरा के आवेदन की बिंदु बार जांच कराई जाए।
पी एस चौहान, अपर कलेक्टर जिला टीकमगढ़।
ग्राम पंचायत चंदेरा के सभी पंचों ने मुलाकात की और आवेदन दिया, मैंने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए है। ग्राम पंचायत चंदेरा के आवेदन की बिंदु बार जांच कराई जाए।
पी एस चौहान, अपर कलेक्टर जिला टीकमगढ़।