टीकमगढ़. पुलिस द्वारा चलाए जा रहे लैला मजनू अभियान के तहत महिला थाना पुलिस द्वारा लगातार सार्वजनिक स्थलों एवं पार्क आदि पर नजर रखी जा रही है। मंगलवार को महिला पुलिस द्वारा गश्त करते हुए पीजी कॉलेज के पास बने पार्क में लैला मजनू की जोड़ी दिखाई दी तो तत्काल पुलिस ने वहां पहुंच कर दोनों से पार्क में आने का कारण पूछा। सही जवाब न मिलने पर पुलिस समझ गई और दोनों को जमकर फटकार लगाई।
स्कूल और कॉलेज आने वाली छात्राओं की सुरक्षा और उनसे छेड़छाड़ की घटनाओं को रोकने के लिए जिले में लैला-मजनू अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में मंगलवार को महिला थाना प्रभारी सुषमा श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ सुबह से नगर में गश्त कर रही थीं।
इस बीच उनका वाहन पीजी कॉलेज के पास स्थित गार्डन में पहुंचा तो यहां पर एक लड़का-लकड़ी पार्क में बैठे दिखाई दिए। कॉलेज और स्कूल के समय में पार्क में बैठे इन दोनों को देखकर पुलिस मौके पर पहुंची तो यह दोनों भी परेशान हो गए। वहीं महिला थाना प्रभारी सुषमा श्रीवास्तव ने इन दोनों से पार्क में बैठे होने का कारण पूछा तो यह सही जानकारी नहीं दे पाए। वहीं यह किसी बात का सही जवाब भी नहीं दे पा रहे थे।
इस पर पुलिस समझ गई कि यहां दोनों कक्षा पार कर यहां पर नैन मटका कर रहे हैं। इस पर पुलिस ने लैला को जहां कड़क शब्दों में फटकार लगाई तो मजनू को कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई। साथ ही आगे इस इस प्रकार की हरकत न करने की हिदायत दी। पुलिस ने दोनों को समझाया कि यह उम्र पढऩे-लिखने की है।
माता-पिता भी उन्हें विश्वास के साथ स्कूल-कॉजेल भेजते हैं कि बच्चे अच्छे से पढ़ें और तुम लोग यहां पर यह सब कर रहे हो। महिला थाना प्रभारी ने दोनों को भविष्य में इस प्रकार के काम न करने की नसीहत दी। इसके बाद दोनों को घर भेज दिया गया।
छात्रा से छेड़छाड़, लगाई फटकार वहीं मंगलवार को एक छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने जब इस घटना को देखा तो छात्रा की मदद की और उसके साथ कोतवाली पहुंचे। वहीं तत्काल सक्रिय हुई पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी पंकज शर्मा ने बताया कि आरोपी नाबालिग था और पीडि़ता ने भी शिकायत से मना किया तो आरोपी के परिजनों को बुलाकर उसे समझाइश दी गई है। साथ ही भविष्य में इस प्रकार की हरकत करने पर कानूनी कार्रवाई करने की समझाइश दी गई है।