आरोपी पर 15 से अधिक मामले हैं दर्ज, तीन मामलों में 6000 का इनाम घोषित
आरोपी पर 3 मामलों में 6000 का ईनाम पूर्व से घोषित है। उसके खिलाफ निवाड़ी, टीकमगढ़, शिवपुरी में लगभग 15 से अधिक मामले दर्ज हैं। अतिक्रमण की गई शासकीय भूमि की कीमत लगभग 40 लाख रुपए है। प्रशासन द्वारा कमर तोड़ कार्रवाइ्र की गई है।
आरोपी पर 3 मामलों में 6000 का ईनाम पूर्व से घोषित है। उसके खिलाफ निवाड़ी, टीकमगढ़, शिवपुरी में लगभग 15 से अधिक मामले दर्ज हैं। अतिक्रमण की गई शासकीय भूमि की कीमत लगभग 40 लाख रुपए है। प्रशासन द्वारा कमर तोड़ कार्रवाइ्र की गई है।
1050 वर्ग फि ट पर दो मंजिल मकान बनाकर आरोपी किए था कब्जा
तहसीलदार निकेत चौरसिया ने बताया कि हल्का पटवारी के प्रतिवेदन अनुसार आरोपी विनय राय द्वारा शासकीय भूमि खसरा नम्पर 504,1,1 रकवा 0.194 हेक्टेयर मद बंजर मप्र् शासन के अंश रकवा 30,35 वर्गफि ट यानि 1050 वर्गफि ट पर मकान बनाकर अतिक्रमण किए था। न्यायालय द्वारा १० अक्टूबर को सरकारी जमीन से बेदखल करने का आदेश दिया गया था।
आदेश के पालन के लिए न्यायालय द्वारा आरोपी को मौके पर भूमि से वेदखल किए जाने के लिए राजस्व निरीक्षक और पटवारी कुलुवा सहित दल गठित किया गया। दल प्रभारी राजस्व निरीक्षक और पटवारी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया कि मौका स्थल पर अतिक्रमकारी के भाई मनीष पुत्र रामरतन राय मिल। उसके द्वारा बताया गया कि मेरा भाई आरोपी विनय राय टीकमगढ़ जेल में बंद है। परिवार का कोई भी सदस्य मकान में नहीं रहता है। अतिक्रमण हटाने के लिए आरोपी के भाई मना कर दिया है। मौके पर अतिक्रमित मकान पक्का है, जिसे हटाने के लिए जेसीबी मशीन और पुलिस बल की मद्द से अतिक्रमण हटाया गया है।
तहसीलदार निकेत चौरसिया ने बताया कि हल्का पटवारी के प्रतिवेदन अनुसार आरोपी विनय राय द्वारा शासकीय भूमि खसरा नम्पर 504,1,1 रकवा 0.194 हेक्टेयर मद बंजर मप्र् शासन के अंश रकवा 30,35 वर्गफि ट यानि 1050 वर्गफि ट पर मकान बनाकर अतिक्रमण किए था। न्यायालय द्वारा १० अक्टूबर को सरकारी जमीन से बेदखल करने का आदेश दिया गया था।
आदेश के पालन के लिए न्यायालय द्वारा आरोपी को मौके पर भूमि से वेदखल किए जाने के लिए राजस्व निरीक्षक और पटवारी कुलुवा सहित दल गठित किया गया। दल प्रभारी राजस्व निरीक्षक और पटवारी द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया कि मौका स्थल पर अतिक्रमकारी के भाई मनीष पुत्र रामरतन राय मिल। उसके द्वारा बताया गया कि मेरा भाई आरोपी विनय राय टीकमगढ़ जेल में बंद है। परिवार का कोई भी सदस्य मकान में नहीं रहता है। अतिक्रमण हटाने के लिए आरोपी के भाई मना कर दिया है। मौके पर अतिक्रमित मकान पक्का है, जिसे हटाने के लिए जेसीबी मशीन और पुलिस बल की मद्द से अतिक्रमण हटाया गया है।
यह आरोपी का आपराधिक रिकार्ड
जिले के अधिकारियों ने बताया कि कोतवाली निवाडी़ में अपराध क्रमांक 265.10 34 आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 11.12 , 336,294,506,323, 34, अपराध क्रमांक 166.13, 34 आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 162,14 , 341, 294,323, 506, अपराध क्रमांक 56.16 , 420, अपराध क्रमांक 64. 16, 420, अपराध क्रमांक 57.16, 34 आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 410.20, 451,323, 294, 506, 34 , अपराध क्रमांक 130. 22 , 420, 424, 323, 294, 506, 34, अपराध क्रमांक 454. 22 ,447,448, इसके साथ ही महिला थाना निवाडी़ में अपराध क्रमांक 46. 22 , 376डी, 312, इजाफ ा धारा 377, 506 दर्ज किए गए है। टीकमगढ़ कोतवाली में अपराध क्रमांक 584.19, 420 ,138 एन आई एक्ट, अपराध क्रमांक 585.19,420, 138 एन आई एक्ट, अपराध क्रमांक 590.19, 420, 201,138 एन आई एक्ट, अपराध क्रमांक 592.19, 420, 201,138 एन आई एक्ट दर्ज किया गया है। इसके साथ ही शिवपुरी जिले थानों में अपराध क्रमांक 586.17, 420,467, 468,471 के साथ अन्य धाराएं दर्ज की गई है।
जिले के अधिकारियों ने बताया कि कोतवाली निवाडी़ में अपराध क्रमांक 265.10 34 आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 11.12 , 336,294,506,323, 34, अपराध क्रमांक 166.13, 34 आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 162,14 , 341, 294,323, 506, अपराध क्रमांक 56.16 , 420, अपराध क्रमांक 64. 16, 420, अपराध क्रमांक 57.16, 34 आबकारी एक्ट, अपराध क्रमांक 410.20, 451,323, 294, 506, 34 , अपराध क्रमांक 130. 22 , 420, 424, 323, 294, 506, 34, अपराध क्रमांक 454. 22 ,447,448, इसके साथ ही महिला थाना निवाडी़ में अपराध क्रमांक 46. 22 , 376डी, 312, इजाफ ा धारा 377, 506 दर्ज किए गए है। टीकमगढ़ कोतवाली में अपराध क्रमांक 584.19, 420 ,138 एन आई एक्ट, अपराध क्रमांक 585.19,420, 138 एन आई एक्ट, अपराध क्रमांक 590.19, 420, 201,138 एन आई एक्ट, अपराध क्रमांक 592.19, 420, 201,138 एन आई एक्ट दर्ज किया गया है। इसके साथ ही शिवपुरी जिले थानों में अपराध क्रमांक 586.17, 420,467, 468,471 के साथ अन्य धाराएं दर्ज की गई है।