टीकमगढ़

बाउंड्रीवाल गिरने से चार बच्चे घायल, जिला अस्पताल में किया गया भर्ती

लिधौरा. समीपस्थ ग्राम गोटेट की प्राथमिक शाला में स्कूल भवन के पास बनी पुरानी बाउंड्रीवाल गिरने से चार बच्चे घायल हो गए है। इन सभी को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले को लेकर ग्रामीण स्कूल प्रबंधन एवं पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है।

टीकमगढ़Dec 02, 2024 / 06:52 pm

Pramod Gour

लिधौरा। कलेक्टर पहुंचे

प्रधानाध्यापक बोले बर्तन धोते समय वॉशबेसिन गिरा
लिधौरा. समीपस्थ ग्राम गोटेट की प्राथमिक शाला में स्कूल भवन के पास बनी पुरानी बाउंड्रीवाल गिरने से चार बच्चे घायल हो गए है। इन सभी को गंभीर चोट आने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले को लेकर ग्रामीण स्कूल प्रबंधन एवं पंचायत पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है।
शनिवार को गोटेट की हरिजन बस्ती की प्राथमिक पाठशाला में स्कूल भवन से लगी बाउंड्रीवाल गिरने से चार बच्चे घायल हो गए। बताया जा रहा है कि लंच टाइम में बच्चे यहां पर खेल रहे थी, उसी समय यह दीवार गिरी। ऐसे में इसकी चपेट में आने से चार बच्चे घायल हो गए। यहां पर स्कूल में पढऩे वाली रोशनी वंशकार, ङ्क्षप्रसी वंशकार, उमेश एवं कामनी वंशकार को चोटें आई है। बच्चों के घायल होने पर तत्काल ही स्कूल के शिक्षक और ग्रामीण इन्हें लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने इन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। यहां पर बच्चों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना था कि यह दीवार काफी दिनों से जर्जर थी। इसे दुरुस्त कराने को लेकर कई बार स्कूल प्रबंधन एवं सरपंच से मांग की गई थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। इस लापरवाही के चलते ही यह घटना हुई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Tikamgarh / बाउंड्रीवाल गिरने से चार बच्चे घायल, जिला अस्पताल में किया गया भर्ती

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.