भाव न मिलने से वापस किसान ने गए अनाज
अचर्रा निवासी संजु साहू, प्रकाश साहू, नीलेश यादव, पूरनलाल गुप्ता, सूरीखुर्द निवासी आशाराम लोधी, राघवेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि 40 रुपए में बिकने वाली उड़द को व्यापारी उस अनाज को 20 रुपए से 28 रुपए तक खरीद रहे है। इसके बाद भी कृषि उपज मंडी के कर्मचारियों द्वारा किसानों के हित में कोई जबाब नहीं दिया गया। मामले को लेकर किसान मंड़ी सचिव से शिकायत करने पहुंचे। लेकिन कार्यालय में मंडी सचिव की अनुपस्थिति मिली।
नीलामी में आज से शुरू हुआ वीडियो कैमरा
कृषि उपज मंड़ी में अनाज की नीलामी को लेकर कई प्रक ार की शिकायतें मिल रही थी। अनुबंध पर्ची काटने में देरी के साथ मंडी प्रबंधन द्वारा परहेज किया जा रहा था। जिसको लेकर मंड़ी प्रबंधन द्वारा बुधवार से कृषि उपज मंडी में अनाज की नीलामी में वीडियों ग्राफी की गई। अनाज के ढेर पर ही मंडी कर्मचारियों द्वारा अनबुंध पर्ची काटी गई।
इनका कहना
कृषि उपज मंड़ी में अनाज की नीलामी के दौरान बिचौलियों को दूर रखा गया। अनाज के ढेर के पास बिचौली न आए उसके लिए वीडियो ग्राफी की गई। अनाज के ढेर के पास व्यापारी, किसान और मंडी कर्मचारी ही मौजूद रहे। अगर व्यापारियों द्वारा भाव में आगें पीछे किया गया है तो जांच की कार्रवाई की जाएगी।
ओपी लक्ष्यकार सचिव कृषि उपज मंडी टीकमगढ़।