टीकमगढ़

डीएपी खाद को लेकर किसानों ने लगाया जाम, दो दिनों में नहीं खाद तो करेंगे प्रदर्शन

जाम खुलवाने पहुंचे टीआई और एसडीएम

टीकमगढ़Nov 20, 2024 / 12:15 pm

akhilesh lodhi

जाम खुलवाने पहुंचे टीआई और एसडीएम

दो दिनों में 1229 एमटी डीएपी और 1755 एमटी यूरिया का आएगा रैक
टीकमगढ़.रबी बोवाई का सीजन निकलता जा रहा है, डीएपी और यूरिया खाद खत्म होने से किसान चिंतित दिखाई दे रहे है। नाराज किसानों ने मंगलवार की सुबह १० बजे जिला अस्पताल चौराहा पर एक घंटे तक चक्का जाम लगाकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। जाम की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली प्रभारी पंकज शर्मा और एसडीएम संजय दुबे पहुंचे। उन्होंने दो दिनों में खाद उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया।
जिला अस्पताल पर किसानों द्वारा लगाए गए जाम में बताया कि डीएपी और यूरिया खाद के लिए १५ दिनों से सरक ारी समितियों और खाद वितरण केंद्र के चक्कर लगा रहे है, लेकिन खाद नहीं मिल पा रहा है। बुवाई के लिए की सिंचाई वाले खेत सूख गए है। दो दिनों से कृषि उपज मंडी में बनाए गए खाद वितरण केंद्र बंद पड़े है। संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि जिले में डीएपी खाद खत्म हो गई है। जबकि अधिकारियों ने भरोस दिलाया था कि सोमवार को खाद दी जाएगी, लेकिन नहीं मिला। परेशान होकर किसानों ने अस्पताल चौराहा पर चक्का जाम लगा दिया है।
दो दिनों में फिर करेंगे किसान प्रदर्शन
कांगे्रस शहर अध्यक्ष भगतराम यादव ने बताया कि डीएपी के लिए जिले का किसान परेशान है और सुबह से शाम तक लाइन में खड़े रहते है। खाद न होने से खाली हाथ लौटना पड़ता है। एसडीएम ने दो दिनों में डीएपी खाद दिलाने का आश्वासन दिया है। किसानों ने कहा कि अगर दो दिनों में खाद नहीं दिया गया तो खाद की मांग को लेकर प्रदर्शन किया जाएगा।
दो दिन बाद आएगी डीएपी और यूरिया खाद
जिला विपणन विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले में डीएपी और यूरिया की रैक आ रही है। यूरिया की १७५५ मीट्रिक टन रैक बुधवार और शुक्रवार को १२२९ मीट्रिक टन डीएपी खाद आ जाएगी। दो दिनों में आने वाली खाद से जिले के किसानों की पूर्ति हो जाएगी। जिससे किसानों को परेशान नहीं हो पड़ेगा।
तीन स्थानों पर भेजी जाएग खाद
उन्होंने बताया कि दो दिनों में आने वाली खाद व्यापारियों, सोसायटियों और केंद्र पर पहुंचाई जाएगी। इससे कृषि उपज मंडी में किसानों की भीड कम होगी और सरल तरीके से किसानों को खाद उपलब्ध हो जाएगा। जिसकी तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है।
इनका कहना
दो दिनों में डीएपी और यूरिया रैक आ जाएगी। खाद को तीन स्थानों पर भेजा जाएगा। इस खाद की रैक से किसानों की पूर्ति हो जाएगी। समितियां और व्यापारियों को भी खाद दिए जाएंगे। हाल ही में यूरिया, एनपीके, सुपर खाद उपलब्ध है, लेकिन जागरूकता की कमी के कारण किसान खरीदने तैयार नहीं हो रहा है।
अनिल नरबरे, डीएमओ, जिला विपणन केंद्र टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / डीएपी खाद को लेकर किसानों ने लगाया जाम, दो दिनों में नहीं खाद तो करेंगे प्रदर्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.