टीकमगढ़. एक्सपायरी और मिलावटी खाद्य पदार्थ बिना किसी रोक टोक के बेचकर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। किसी अज्ञात व्यापारी ने बड़े पैमाने पर पैकेट बंद एक्सपायरी डेट के कुरकुरे, चिप्स लखौरा सडक़ के किनारे फेंक दिए है। झुग्गी झोपड़ी में रह रहे बच्चें पहुंचे और उन्हें उठाकर खाने लगे।
लाखौरा रोड के सडक़ किनारे करीब चार दिन पहले रात्रि के समय एक व्यापारी वाहन से बड़े पैमाने पर मटर पुलाव के साथ कई कंपनी के नाम बंद पैकेट फें ककर चला गया। उसकी जानकारी नया बस स्टैंड के पास बनी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को मिली। एक दूसरे से सूचना पाकर बच्चों का झुंड पहुंचा और खाने लगा। एक बच्चे ने बताया कि हम पैकेट बंद कुरकुरे, चिप्स में से खेल खिलौना की सामग्री निकालने आए है। दो बच्चों ने कहा कि बंद पैकेट की सामग्री बेस्वाद है। फिर उसको खाना बंद कर दिया है।
लाखौरा रोड के सडक़ किनारे करीब चार दिन पहले रात्रि के समय एक व्यापारी वाहन से बड़े पैमाने पर मटर पुलाव के साथ कई कंपनी के नाम बंद पैकेट फें ककर चला गया। उसकी जानकारी नया बस स्टैंड के पास बनी झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले बच्चों को मिली। एक दूसरे से सूचना पाकर बच्चों का झुंड पहुंचा और खाने लगा। एक बच्चे ने बताया कि हम पैकेट बंद कुरकुरे, चिप्स में से खेल खिलौना की सामग्री निकालने आए है। दो बच्चों ने कहा कि बंद पैकेट की सामग्री बेस्वाद है। फिर उसको खाना बंद कर दिया है।
व्यापारी की इस लापरवाही से हो सकता है बच्चों को नुकसान
शहर निवासी रामेश्वर शुक्ला ने बताया कि पैकेट बंद मटर पुलाव, चिप्स के साथ विभिन्न कंपनियों के पैकेट तीन दिनों से लाखौरा रोड किनारे पड़े है। एक दिन मवेशियों का झुंड लगा रहा और दो दिनों से छोटे-छोटे बच्चें पैकेटों को ले जाते दिखाई दिए। रविवार की सुबह से कई बच्चे इन पैके ट को एकत्र कर रहे थे और कई पैकेट फाडकर खा रहे थे।
शहर निवासी रामेश्वर शुक्ला ने बताया कि पैकेट बंद मटर पुलाव, चिप्स के साथ विभिन्न कंपनियों के पैकेट तीन दिनों से लाखौरा रोड किनारे पड़े है। एक दिन मवेशियों का झुंड लगा रहा और दो दिनों से छोटे-छोटे बच्चें पैकेटों को ले जाते दिखाई दिए। रविवार की सुबह से कई बच्चे इन पैके ट को एकत्र कर रहे थे और कई पैकेट फाडकर खा रहे थे।
एक्सपायरी पैकेंट बंद खाद्य सामग्री खाने से बच्चों की जान को खतरा
जिला अस्पताल में शिशु विशेषज्ञ डॉ पीएल विश्वकर्मा ने बताया कि एक्सपायरी डेट और उसके मिलावटी तेल से निकली खाद्य सामग्री खाने से बच्चों का बार-बार पेट दर्द करना, उल्टी दस्त के साथ लीवर किडनी की बीमारियां होना, बच्चों की भूख चली जाना और वजन नहीं बढ़ता है। इन साम्रगियों को बच्चों से दूर रखना चाहिए। उल्टी दस्त से बच्चों की जान भी जा सकती है। ऐसे पदार्थों को नष्ट करना चाहिए।
जिला अस्पताल में शिशु विशेषज्ञ डॉ पीएल विश्वकर्मा ने बताया कि एक्सपायरी डेट और उसके मिलावटी तेल से निकली खाद्य सामग्री खाने से बच्चों का बार-बार पेट दर्द करना, उल्टी दस्त के साथ लीवर किडनी की बीमारियां होना, बच्चों की भूख चली जाना और वजन नहीं बढ़ता है। इन साम्रगियों को बच्चों से दूर रखना चाहिए। उल्टी दस्त से बच्चों की जान भी जा सकती है। ऐसे पदार्थों को नष्ट करना चाहिए।
जिंदगी से खिलवाड़
खाद्य पदार्थ अगर एक्सपायरी डेट के बाद खाए तो स्वास्थ्य के लिए बहुत जोखिम भरा हो सकता है। पैकेट बंद जैसी सामग्री हानिकारक बैक्टीरिया के विकास के लिए सहयोगी होता है और इन्हें उनकी नियत तिथि के बाद खाने से फ ूड पॉइजनिंग, पेट दर्द या अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती है। इस सामग्री को खुले में फें कने से लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।
खाद्य पदार्थ अगर एक्सपायरी डेट के बाद खाए तो स्वास्थ्य के लिए बहुत जोखिम भरा हो सकता है। पैकेट बंद जैसी सामग्री हानिकारक बैक्टीरिया के विकास के लिए सहयोगी होता है और इन्हें उनकी नियत तिथि के बाद खाने से फ ूड पॉइजनिंग, पेट दर्द या अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हो सकती है। इस सामग्री को खुले में फें कने से लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है।
इनका कहना
पैकेट बंद सामग्री को खुले में फें कना गलत है। इन्हें जमीन के गड्ढा में नष्ट किया जा सकता है और आग जलाकर भी नष्ट किया जा सकता है। अभी मौके पर जाकर जांच करता हूं। किस कंपनी की सामग्री है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मनीष कुमार जैन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीकमगढ़।
पैकेट बंद सामग्री को खुले में फें कना गलत है। इन्हें जमीन के गड्ढा में नष्ट किया जा सकता है और आग जलाकर भी नष्ट किया जा सकता है। अभी मौके पर जाकर जांच करता हूं। किस कंपनी की सामग्री है उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मनीष कुमार जैन, खाद्य सुरक्षा अधिकारी टीकमगढ़।