बल्देवगढ़ ञ्च पत्रिका. ग्राम पंचायत कैलपुरा में पिछले 4 माह से नल-जल योजना बंद पड़ी है। 2 करोड़ 12 लाख 99 हजार की लागत से बनी इस योजना के तहत पानी न मिलने से पूरा गांव परेशान है। पानी की आपूर्ति के लिए लोगों को फिर से दूर तक सफर तय करना पड़ रहा है तो अब भी हैंडपंप की चिकचित खत्म होती नहीं दिख रही है।
ग्रामीणों की माने तो इस योजना के प्रारंभ होने से ही इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़े होने लगे थे। गांव में डाली गई पाइप लाइन जगह-जगह से फूट गई थी और पानी सड़कों पर बहने लगा था तो अब यह योजना चार माह से बंद पड़ी हुई है। कैलपुरा के सरपंच प्रतिनिधि सुधीर राय ने बताया कि यह काम ओम कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया गया था। 1 साल पानी की सप्लाई ठीक तरीके से हुई इसके बाद लगातार परेशानी बढ़ती गई। कई जगह पाइप लाइन खराब हो गई और गांव के 200 घरों में पानी की सप्लाई रुक गई। उन्होंने बताया कि अब ठेकेदार हैंडओवर करने के लिए दबाव बना रहे है। उनका कहना था कि जब तक पाइप को ठीक नहीं कराया जाता है और योजना ठीक प्रकार से चालू नहीं होती है वह हैंडओवर कैसे कर सकते है। इस संबंध में वह जनपद सीईओ को भी जानकारी दे चुके है। इस संबंध में जनपद सीईओ ने विभाग को पत्र जारी कर पाइप लाइन ठीक कराने की बात कही है।
इनका कहना है मेरे पास नल-जल योजना की पाइप लाइन को लेकर शिकायत आई है। इस संबंध में पीएचई को पत्र लिखकर इसे दुरूस्त कराने को कहा गया है। पाइप लाइन ठीक होने के बाद ही इसे हैंडओवर किया जाएगा।
– भारती देवी मिश्रा, एसडीएम एवं प्रभारी सीईओ, जनपद पंचायत बल्देवगढ़।