टीकमगढ़. नगर की सडक़ों पर दुकानदारों ने दुकानों की सामग्री रखकर अतिक्रमण कर लिया है। जहां पर आए दिन जाम की स्थिति बन रही थी। जहां पर आम जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए संबंधित विभाग से मौखिक शिकायतें की गई, लेकिन मामले को लेकर कोई कार्रवकाई नहीं की गई है। पत्रिका ने १२ नवंबर को खबर का प्रकाशन किया। उसके बाद नगरपरिषद के अधिकारी और पुलिस प्रशासन हरकत में आया और सडक़ पर रखे सामान को हटाने लगा।
बुधवार को नगरपरिषद सीएमओ रामस्वरूप पटेरिया और थाना प्रभारी जतारा अरविंद सिंह दांगी की टीम ने संयुक्त रूप से मुख्य बाजार का अतिक्रमण हटवाया। इन्होंने न केवल अभियान चलाया बल्कि नायक चौराहे पर सडक़ किनारे फु टपाथ पर लगे हाथ ठेला और दुकानदारों को भी भगाया गया। बताया गया कि बाजार की सडक़ों पर दुकानदारों ने सामान रख लिया था। उसी के आगे ग्राहकों के वाहनों की पार्किंंंग की जाती थी। जिसके कारण चौड़ी सडक़ सकरी हो जाती थी। इस कारण से जाम की स्थिति बनती थी। प्रत्येक दिन जाम से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
बुधवार को नगरपरिषद सीएमओ रामस्वरूप पटेरिया और थाना प्रभारी जतारा अरविंद सिंह दांगी की टीम ने संयुक्त रूप से मुख्य बाजार का अतिक्रमण हटवाया। इन्होंने न केवल अभियान चलाया बल्कि नायक चौराहे पर सडक़ किनारे फु टपाथ पर लगे हाथ ठेला और दुकानदारों को भी भगाया गया। बताया गया कि बाजार की सडक़ों पर दुकानदारों ने सामान रख लिया था। उसी के आगे ग्राहकों के वाहनों की पार्किंंंग की जाती थी। जिसके कारण चौड़ी सडक़ सकरी हो जाती थी। इस कारण से जाम की स्थिति बनती थी। प्रत्येक दिन जाम से स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था।