टीकमगढ़

ट्रांसफार्मर लगाते समय सप्लाई की बिजली, एक की मौके पर और दूसरे की उपचार के दौरान हुई मौत

मूंगफली मिल के लिए लगाया जा रहा था ट्रांसफार्मर, ठेकेदार ने नहीं लिया था परमिट टीकमगढ़. मूंगफली मिल का ट्रांसफार्मर लगाने गए दो मजदूर बिजली सप्लाई से झुलस गए है। जिसमें एक मजदूर की मौके पर और दूसरे मजदूर की उपचार के दौरान जिला अस्प्ताल में मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम करके […]

टीकमगढ़Nov 05, 2024 / 12:15 pm

akhilesh lodhi

बिजली सब स्टेशन

मूंगफली मिल के लिए लगाया जा रहा था ट्रांसफार्मर, ठेकेदार ने नहीं लिया था परमिट
टीकमगढ़. मूंगफली मिल का ट्रांसफार्मर लगाने गए दो मजदूर बिजली सप्लाई से झुलस गए है। जिसमें एक मजदूर की मौके पर और दूसरे मजदूर की उपचार के दौरान जिला अस्प्ताल में मौत हो गई है। पुलिस ने मर्ग कायम करके पंचनामा तैयार किया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार खरगापुर के मनपसार रोड चौक पर मूंगफली मिल लगा है। उसके पास बिजली पहुुंचाने के लिए ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा था। लेकिन बिजली कंपनी से कोई परमिट नहीं लिया था। बैरवार निवासी अरविंद उर्फ बल्लू प्रजापति ३५ वर्ष और मऊबुजुर्ग निवासी मुकेश कुमार घोष ३६ वर्ष साथ अन्य थे। यह दूसरे स्थान से बिजली के तार खींच रहे थे। उसी दौरान किसी ने बिजली सफ्लाई कर दी। जिससे दो मजदूर बुरी तरह झुलस गए। जिसमें अरविंद उर्फ बल्लू प्रजापति की मौके पर मौत हो गई और मुकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे आनन-फानन में जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इस घटना में दोनों की मौत हो गई है। मामले की जांच की जा रही है।
खरगापुर निवासी राजेंद्र जैन ने बताया कि जमीन मेरी है और महेश असाटी द्वारा मूंगफली मिल लगाई जा रही है। मजदूरों द्वारा दूसरी जगह से बिजली के तार खींचे जा रहे थे। मूंगफली मिल मालिक महेश प्रसाद असाटी ने बताया कि मूंगफली मिल के लिए ट्रांसफार्मर लगाया जा था, हादसा हो गया है, लेकिन में कुछ काम से ग्वालियर आया था। वहीं लाइन मैन रियाज खान ने बताया कि ट्रांसफार्मर लगाने वाले लोगों ने बिजली कंपनी से कोई परमिट नहीं लिया है। जेई मानवेंद्र सिंह पटेल को फोन लगाया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया है।
इनका कहना
मामले की जानकारी मिली थी, घायलों को लेकर थाना का पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंचा है। जैसे ही डायरी आएंगी मर्ग कायम करके कार्रवाई की जाएगी। दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
मनोज द्विवेदी, थाना प्रभारी खरगापुर।

Hindi News / Tikamgarh / ट्रांसफार्मर लगाते समय सप्लाई की बिजली, एक की मौके पर और दूसरे की उपचार के दौरान हुई मौत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.