टीकमगढ़. बिजली चोरी का एक के बाद एक खुलासा शुरू हो रहा है। तीन दिन बाद फिर से दूसरा बिजली चोरी का मामला बिजली कंपनी के पकड़ में आया है। पंप कनेक्शन से छह घरों को बिजली सप्लाई की जा रही थी। पांच हजार के सालाना बिल पर दो लाख रुपए साल में कमा रहा था। बिजली कंपनी ने कनेक्शन काटकर जांच शुरू कर दी है।
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि नया बस स्टैंड के पास कसगर की गली में भगवानदास कुशवाहा के नाम से पंप कनेक्शन था। पंप कनेक्शन में किसानों के लिए सब्सिडी पर विशेष छूट है। छह महीने में २५०० रुपए और एक साल का पांच हजार रुपए के बिल में दो लाख रुपए कमा रहा था। जबकि बिजली कंपनी के नियम अनुसार पंप कनेक्शन का उपयोग खेती के कार्य में ही किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि सुधासागर रोड की नई कॉलोनी में एक मकान मालिक तीन हजार रुपए की बिजली में ३५ हजार रुपए महीना कमा रहा था। जिस पर गुरुवार को कार्रवाई की गई है।
बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि नया बस स्टैंड के पास कसगर की गली में भगवानदास कुशवाहा के नाम से पंप कनेक्शन था। पंप कनेक्शन में किसानों के लिए सब्सिडी पर विशेष छूट है। छह महीने में २५०० रुपए और एक साल का पांच हजार रुपए के बिल में दो लाख रुपए कमा रहा था। जबकि बिजली कंपनी के नियम अनुसार पंप कनेक्शन का उपयोग खेती के कार्य में ही किया जाता है। अधिकारियों ने बताया कि सुधासागर रोड की नई कॉलोनी में एक मकान मालिक तीन हजार रुपए की बिजली में ३५ हजार रुपए महीना कमा रहा था। जिस पर गुरुवार को कार्रवाई की गई है।
ऐसे बेच रहे थे बिजली
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कसगर की गली में भगवान दास कुशवाहा के चार पुत्र है। वहीं पर उनकी जमीन है, जहां पर खेती का कार्य करते है। उनके पुत्र रामभरोस कुशवाहा के साथ अन्य भाई छह मकान मालिको को बिजली सप्लाई कर रहे थे। साथ ही इसी बिजली से चार मकानों का निर्माण कार्य कराया गया। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा जांच की गई। जिस मकान में बिजली का उपयोग हो रहा था, उसका कनेक्शन ही नहीं था। टीम ने निरीक्षण किया में पंप कनेक्शन से बिजली सप्लाई होने बात कही गई।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि कसगर की गली में भगवान दास कुशवाहा के चार पुत्र है। वहीं पर उनकी जमीन है, जहां पर खेती का कार्य करते है। उनके पुत्र रामभरोस कुशवाहा के साथ अन्य भाई छह मकान मालिको को बिजली सप्लाई कर रहे थे। साथ ही इसी बिजली से चार मकानों का निर्माण कार्य कराया गया। कंपनी के कर्मचारियों द्वारा जांच की गई। जिस मकान में बिजली का उपयोग हो रहा था, उसका कनेक्शन ही नहीं था। टीम ने निरीक्षण किया में पंप कनेक्शन से बिजली सप्लाई होने बात कही गई।
पंप कनेक्शन पर की कार्रवाई
रविवार की दोपहर पंप कनेक्शन उपभोक्ता भगवान दास कुशवाहा के खेत पर छापामार कार्रवाई की। जिस नाम से कनेक्शन था, वहां पर बिजली मीटर नहीं था। उसकी केबल देखी तो एक जगह से छह मकानों की ओर छतो के माध्यम से बिजली के तार गए थे। उनका पीछा करते हुए मकानों के पास पहुंचे तो मकान मालिकों ने पूरी सच्चाई बता दी। कार्रवाई के दौरान कंपनी के कर्मचारी सहायक नीतेश यादव, हरपाल सिंह ठाकुर, प्रेमनारायाण विश्वकर्मा, करोडा कुशवाहा, अवधेश मौजूद रहे।
रविवार की दोपहर पंप कनेक्शन उपभोक्ता भगवान दास कुशवाहा के खेत पर छापामार कार्रवाई की। जिस नाम से कनेक्शन था, वहां पर बिजली मीटर नहीं था। उसकी केबल देखी तो एक जगह से छह मकानों की ओर छतो के माध्यम से बिजली के तार गए थे। उनका पीछा करते हुए मकानों के पास पहुंचे तो मकान मालिकों ने पूरी सच्चाई बता दी। कार्रवाई के दौरान कंपनी के कर्मचारी सहायक नीतेश यादव, हरपाल सिंह ठाकुर, प्रेमनारायाण विश्वकर्मा, करोडा कुशवाहा, अवधेश मौजूद रहे।
इनका कहना
नगर में कंपनी द्वारा कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को सुधार सागर और रविवार को कसगर की गली नया बस स्टैंड के पास कार्रवाई की गई है। एक किसान पंप कनेक्शन की बिजली को कई घरों में सप्लाई कर रहा था। ५ हजार रुपए के सालाना बिल में साल के २ लाख रुपए कमा रहा था। कंपनी द्वारा कनेक्शन काट दिया है और जांच शुरू कर दी है।
शुभम त्यागी, शहर अभियंता, बिजली कंपनी टीकमगढ़।
नगर में कंपनी द्वारा कार्रवाई की जा रही है। गुरुवार को सुधार सागर और रविवार को कसगर की गली नया बस स्टैंड के पास कार्रवाई की गई है। एक किसान पंप कनेक्शन की बिजली को कई घरों में सप्लाई कर रहा था। ५ हजार रुपए के सालाना बिल में साल के २ लाख रुपए कमा रहा था। कंपनी द्वारा कनेक्शन काट दिया है और जांच शुरू कर दी है।
शुभम त्यागी, शहर अभियंता, बिजली कंपनी टीकमगढ़।