पिछले डेढ महीने से सडक़ निर्माण कार्य किया जा रहा है। सीसी सडक़ के दोनों ओर गिट्टी और मिट्टी बिछाई गई है। वाहनों के निकलने पर मिट्टी धूल बनकर उड़ रही है। जो राहगीरों के लिए आफ त का सबब बनी है। सुबह से ही लोगों की परेशानियों का सिलसिला शुरू हो जाता है और रात तक बना रहता है। जो लोगों की सांसों में पहुंच रही है। न चाहते हुए भी मजबूरन प्रतिदिन धूल का सेवन करते हुए लोगों को आंख, नाक की समस्याओं से जूझना पड रहा है। एलर्जी और अस्थमा के रोगियों का तो घर से निकलना ही दूभर हो गया है।
बैकुंठी से झिरकी बगिया तक डिवाइडर निर्माण कार्य किया जा रहा है। सडक़ चौडी करने के लिए खुदाई भी की जा रही है। लेकिन कुछ दिनों से काम बंद है। इसी सडक़ से वाहनों की अधिक आवाजाही बनी है। धूल स्थानीय लोगों को नुकसान पहुंचा रही है।
फूलसिंह राजपूत, डूमरऊ। फोटो
राजवीर जोशी, डूमरऊ फोटो
अभिषेक खरे पार्षद वार्ड २१ नगरपालिका टीकमगढ़। फोटो।
ज्योति सुनहरे, सीएमओ नगरपालिका टीकमगढ़।