scriptदिन भर उड़ रहे धूल के गुबार, सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोग | Patrika News
टीकमगढ़

दिन भर उड़ रहे धूल के गुबार, सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोग

सडक़ पर उड रही धूल

टीकमगढ़Nov 18, 2024 / 11:52 am

akhilesh lodhi

सडक़ पर उड रही धूल

module: NormalModule;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 139.0;

जिम्मेदारों का नहीं ध्यान, निर्माणधीन सडक़ पर हो सुबह शाम पानी की बैछार

टीकमगढ़. नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड २१ में छतरपुर रोड बैंकुठी से झिरकी बगिया द्वार तक पांच करोड की लागत से डिवाइडर बनाने के लिए सडक़ निर्माण कार्य शुरू हो गया है, लेकिन सडक़ की लगातार उडऩे वाली धूल ने लोगों को परेशान कर दिया है। सडक़ किनारे निवास करने वाले रहवासी सांस संबंधी बीमारियों से जूझने लगे है। इस समस्या के समाधान के लिए सुबह शाम पानी का छिडकाव कराने की मांग की है।
शुक्रवार की सुबह ११ बजे नया बस स्टैंड की ओर से बैकुंठी रोड पर एक ट्राला तेज रफ्तार से दौड़ रहा था। उसके पीछे धूल के गुब्बारों को देख रहवासियों ने घरों का दरवाजा और दुकानों की शटरें बंद कर दी। दोपहर १२:०५ बजे नारगुड़ा की ओर से एक ट्रैक्टर ट्राली दौड़ा जा रहा था। उसके पीछे पैदल चलने वाले लोग सडक़ किनारे उतर गए और धूल से बचने का प्रयास करने लगे। बताया गया कि यहां के लोगों को अधिकतर खांसी, जुकाम और सांस की बीमारी देखने को मिल रही है।
सडक़ पर उड़ती तेज धूल ने लोगों को सांस लेना कर दिया मुश्किल
पिछले डेढ महीने से सडक़ निर्माण कार्य किया जा रहा है। सीसी सडक़ के दोनों ओर गिट्टी और मिट्टी बिछाई गई है। वाहनों के निकलने पर मिट्टी धूल बनकर उड़ रही है। जो राहगीरों के लिए आफ त का सबब बनी है। सुबह से ही लोगों की परेशानियों का सिलसिला शुरू हो जाता है और रात तक बना रहता है। जो लोगों की सांसों में पहुंच रही है। न चाहते हुए भी मजबूरन प्रतिदिन धूल का सेवन करते हुए लोगों को आंख, नाक की समस्याओं से जूझना पड रहा है। एलर्जी और अस्थमा के रोगियों का तो घर से निकलना ही दूभर हो गया है।
इनका कहना
बैकुंठी से झिरकी बगिया तक डिवाइडर निर्माण कार्य किया जा रहा है। सडक़ चौडी करने के लिए खुदाई भी की जा रही है। लेकिन कुछ दिनों से काम बंद है। इसी सडक़ से वाहनों की अधिक आवाजाही बनी है। धूल स्थानीय लोगों को नुकसान पहुंचा रही है।
फूलसिंह राजपूत, डूमरऊ। फोटो
सुबह से देर रात तक इस सडक़ पर वाहनों की आवाजाही बननी रहती है। सीसी सडक़ के किनारे पक्की सडक़ बनाने खोद दिया है। गिट्टी और मिट़्टी को बिछा दिया है। वाहन आने से धूल के गुब्बारे उड़ रहे है। ठेकेदार द्वारा सुबह और शाम पानी का छिडकाव किया जाए। जिससे कुछ हद तक धूल से राहत मिल सके।
राजवीर जोशी, डूमरऊ फोटो
१५ दिनों से सडक़ निर्माण कार्य रूका हुआ है। वाहनों के पीछे उडऩे वाली धूल से लोग परेशान होंगे। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए सीएमओ और संबंधित अधिकारियों से बात करेंगे और जब तक काम बंद है, तब तक सुबह और शाम पानी का छिडकाव किया जाए।
अभिषेक खरे पार्षद वार्ड २१ नगरपालिका टीकमगढ़। फोटो।
सडक़ का निर्माण किया जा रहा है। सडक़ किनारे रहने वाले लोगों को धूल से राहत देने के लिए कल से पानी का छिडक़ाव किया जाएगा। अभी संबंधित कर्मचारियों को निर्देश देते है। जल्द ही लोगों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
ज्योति सुनहरे, सीएमओ नगरपालिका टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / दिन भर उड़ रहे धूल के गुबार, सांस संबंधी बीमारियों से जूझ रहे लोग

ट्रेंडिंग वीडियो