टीकमगढ़

संकुल प्राचार्य की मनमानी से बिना वेतन के अतिथि शिक्षकों ने मनाई दिवाली

संकुल केंद्र दिगौड़ा।

टीकमगढ़Nov 04, 2024 / 11:45 am

akhilesh lodhi

संकुल केंद्र दिगौड़ा।

टीकमगढ़. संकुल क्षेत्र के हाईस्कूल, माध्यमिक और प्राथमिक स्कूलों के अतिथि शिक्षकों को वेतन नहीं मिला है। उन्होंने बगैर वेतन के दीवावली मनाई है। जबकि सभी विभागों के अधिकारियों को दीपावली के पहली वेतन दी गई है। इसमें सबसे अधिक लापरवाही संकुल केंद्र प्राचार्य की बताई है।
इस बार मुख्यमंत्री ने पुख्ता इंतज़ाम किए थे कि शासन के कर्मचारियों व अतिथि शिक्षकों को दीपावली से पूर्व वेतन का भुगतान कर दिया जाए। आयुक्त लोक शिक्षण ने भी 28 अक्टूबर से पूर्व वेतन भुगतान के निर्देश दिए गए, लेकिन टीकमगढ़ जिले के दिगौड़ा संकुल प्राचार्य कृष्ण प्रकाश साहू ने उनके आदेश का पालन नहीं किया है।
संकुल प्राचार्य द्वारा अतिथियों के बिल जानबूझकर इतने बिलंब से भेजे गए कि समय से वेतन का भुगतान नहीं किया जा सका। अल्प वेतन पर शासन के स्कूलों में अपनी सेवाए देने वाले अतिथि शिक्षकों के घर दीपावली पर्व पर खुशियों से रोशन नहीं हो सके। दीपावली पर्व पर तीन माह की वेतन एक साथ की आशाओं पर संकुल प्राचार्य दिगौड़ा द्वारा पानी फेर दिया है, जबकि प्रदेश के अधिकांश संकुलो में दीपावली पर्व पर वेतन का भुगतान कर दिया गया। दिगौड़ा संकुल के अतिथि शिक्षकों मे इस बात को लेकर काफ ी आक्रोश है एवं उनके द्वारा कलेक्टर एवं शासन से प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
इनका कहना
संकुल प्राचार्य दिगौड़ा द्वारा मेरे अतिथि शिक्षक साथियों को दीपावली पर्व पर वेतन भुगतान न करके उनके साथ मज़ाक किया गया है। संघ इस मुददे को मुख्यमंत्री एवं आयुक्त के समक्ष उठाएगा।
रविंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष अतिथि शिक्षक संघ टीकमगढ़।
30 अक्टूबर को विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय जतारा में अतिथि शिक्षकों के बिल भेज दिए गए थे। दीपावली पर्व की छुट्टी होने की वजह से अतिथि शिक्षकों के अकाउंट में वेतन नहीं आई, छुट्टी खत्म होते ही संकुल के सभी अतिथि शिक्षकों की वेतन उनके अकाउंट में आ जाएगी।
कृष्ण प्रकाश साहू, संकुल प्राचार्य दिगौड़ा।

Hindi News / Tikamgarh / संकुल प्राचार्य की मनमानी से बिना वेतन के अतिथि शिक्षकों ने मनाई दिवाली

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.