टीकमगढ़. शहर की सभी सडक़ों पर शादी घर बने है। अधिकतर शादी घरों की पार्किंग हाइवें और उसके किनारे लगती है। देव उठनी एकादशी के बाद शादी की शहनाईयां गूंजेगी। अब फिर से शादी घरों के सामने यातायात बाधित होगा। उन सडक़ों पर जाम की स्थिति बनी रहेंगी। जबकि पिछले देव उठनी से जुलाई तक आयोजित किए गए शादी कार्यक्रमों से शहर के लोगों को कापी परेशान होना पड़ा था। जहां घंटों जाम का सामना करना पडा था। लेकिन अभी तक यातायात व्यवस्था को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए है।
शहर के झांसी रोड, मऊरानीपुर, छतरपुर रोड, सागर रोड, ढोंगा रोड, शक्ति टॉकीज रोड और कुण्डेश्वर रोड पर शादी घर संचालित हो रहे है। लेकिन इनमें से कईयों का सरकारी विभाग में पंजीयन नहीं है। जिनका है उन्होंने सालों से नगर पालिका को शादी घर के नाम पर टैक्स नहीं दिया है। हां इतना जरूर है कि जिस व्यक्ति के घर शादी या कोई आयोजन होता है। उससे शादी घर के नाम पर मोटी रकम ली जाती है। लेकिन शादी वाले परिवार को दी जाने वाली सुविधाओं की बात करें तो बहुत कम है। कई शादी ऐसे है जिनके पास पार्किंग नहीं है। यही कारण है कि ऐसी स्थिति में शामिल होने के लिए जो लोग वाहन से आते है। उन्हें रास्ते में वाहनों को खड़ा करना पड़ता है। जिसके कारण कई बार जाम और दुर्घटना का भी अंदेशा लगा रहता है।
शहर के झांसी रोड, मऊरानीपुर, छतरपुर रोड, सागर रोड, ढोंगा रोड, शक्ति टॉकीज रोड और कुण्डेश्वर रोड पर शादी घर संचालित हो रहे है। लेकिन इनमें से कईयों का सरकारी विभाग में पंजीयन नहीं है। जिनका है उन्होंने सालों से नगर पालिका को शादी घर के नाम पर टैक्स नहीं दिया है। हां इतना जरूर है कि जिस व्यक्ति के घर शादी या कोई आयोजन होता है। उससे शादी घर के नाम पर मोटी रकम ली जाती है। लेकिन शादी वाले परिवार को दी जाने वाली सुविधाओं की बात करें तो बहुत कम है। कई शादी ऐसे है जिनके पास पार्किंग नहीं है। यही कारण है कि ऐसी स्थिति में शामिल होने के लिए जो लोग वाहन से आते है। उन्हें रास्ते में वाहनों को खड़ा करना पड़ता है। जिसके कारण कई बार जाम और दुर्घटना का भी अंदेशा लगा रहता है।
यह है विवाह के मुहूर्त
12 नवंबर (मंगलवार) का दिन विवाह मुहूर्त के लिए सबसे शुभ रहने वाला है, क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागेंगे। 13 नवंबर (बुधवार) को तुलसी विवाह का दिन है, अत: यह विन भी शुभ माना जा रहा है। 15 नवंबर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा, 16 नवबंर शनिवार रोहिणी नक्षत्र का संयोग।17 नतंबर रविवार का दिन भी विवाह के शुभ माना जा रहा है। 18 नवंबर सोमवार को मृगशिरा नक्षत्र का संयोग। 22 नवंबर शुक्रवार का दिन भी शुभ है, क्योंकि मधा नक्षत्र का संयोग है। 25 नवंबर सोमवार के दिन एकादशी है। 28 नवंबर गुरुवार के दिन स्वाती नक्षत्र का संयोग है।
12 नवंबर (मंगलवार) का दिन विवाह मुहूर्त के लिए सबसे शुभ रहने वाला है, क्योंकि इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा से जागेंगे। 13 नवंबर (बुधवार) को तुलसी विवाह का दिन है, अत: यह विन भी शुभ माना जा रहा है। 15 नवंबर शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा, 16 नवबंर शनिवार रोहिणी नक्षत्र का संयोग।17 नतंबर रविवार का दिन भी विवाह के शुभ माना जा रहा है। 18 नवंबर सोमवार को मृगशिरा नक्षत्र का संयोग। 22 नवंबर शुक्रवार का दिन भी शुभ है, क्योंकि मधा नक्षत्र का संयोग है। 25 नवंबर सोमवार के दिन एकादशी है। 28 नवंबर गुरुवार के दिन स्वाती नक्षत्र का संयोग है।
दिसंबर २०२४ महीने का मुहूर्त
4 दिसंबर बुधवार के दिन उत्तराषाढा नक्षत्र और चतुर्थी तिथि पड़ रही है, इसलिए ये दिन शुभ है। 5 दिसंबर गुरुवार के दिन तिथि का संयोग बन सका है। 9 दिसंबर सोमवार के दिन उत्तर भाद्रपद नक्षत्र और नवमी तिथि पड़ रही है।10 दिसंबर मंगलवार के दिन रेवती नक्षत्र और एकादशी तिथि पड़ रही है। 14 दिसंबर शनिवार को पूर्णिमा पड़ रही है, इसलिए ये विन शुभ माना जा रहा है।
4 दिसंबर बुधवार के दिन उत्तराषाढा नक्षत्र और चतुर्थी तिथि पड़ रही है, इसलिए ये दिन शुभ है। 5 दिसंबर गुरुवार के दिन तिथि का संयोग बन सका है। 9 दिसंबर सोमवार के दिन उत्तर भाद्रपद नक्षत्र और नवमी तिथि पड़ रही है।10 दिसंबर मंगलवार के दिन रेवती नक्षत्र और एकादशी तिथि पड़ रही है। 14 दिसंबर शनिवार को पूर्णिमा पड़ रही है, इसलिए ये विन शुभ माना जा रहा है।
जनवरी- 2025 मुहूर्त
जिले में शादी के लिए जनवरी से जून शादियों के मुहूर्त शुभ पड रहे है। जिसमें 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27 जनवरी। फ रवरी में 2,3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18,19, 21, 23 और 25। मार्च में 1,2,6,7 और 12। अप्रेल में 14,16, 18,19, 20, 21, 25, 29 और 30। मई में 15, 6,8,10,14,15,16, 17,18, 22, 23, 24, 27 और 28। जून में 2,4,5,7 और 8 को शादियों के मुहूर्त है।
जिले में शादी के लिए जनवरी से जून शादियों के मुहूर्त शुभ पड रहे है। जिसमें 16, 17, 18, 19, 20, 21, 23, 24, 26, 27 जनवरी। फ रवरी में 2,3, 6, 7, 12, 13, 14, 15, 16, 18,19, 21, 23 और 25। मार्च में 1,2,6,7 और 12। अप्रेल में 14,16, 18,19, 20, 21, 25, 29 और 30। मई में 15, 6,8,10,14,15,16, 17,18, 22, 23, 24, 27 और 28। जून में 2,4,5,7 और 8 को शादियों के मुहूर्त है।
इनका कहना
नियमों का पालन नहीं करने वाले शादी घर मालिकों पर नरगपालिका को कार्रवाई करना चाहिए। उसके लिए यातायात पुलिस द्वारा पत्र जारी किया जाएगा। हालांकि एसपी ने शादी घर संचालिकों से चर्चा की है और उन्हें बरात उठाने के स्थान भी चिन्हित किए है। ऐसे कई शादी घर है, जिनके पास पार्किंग व्यवस्था नहीं है। निर्देश मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कैलाश पटेल, यातायात प्रभारी टीकमगढ़।
नियमों का पालन नहीं करने वाले शादी घर मालिकों पर नरगपालिका को कार्रवाई करना चाहिए। उसके लिए यातायात पुलिस द्वारा पत्र जारी किया जाएगा। हालांकि एसपी ने शादी घर संचालिकों से चर्चा की है और उन्हें बरात उठाने के स्थान भी चिन्हित किए है। ऐसे कई शादी घर है, जिनके पास पार्किंग व्यवस्था नहीं है। निर्देश मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
कैलाश पटेल, यातायात प्रभारी टीकमगढ़।