टीकमगढ़

जिले में ४६ पर पहुंचा डेंगू का आंकड़ा, टीकमगढ़ में सबसे अधिक

टीकमगढ़. जिले में डेंगू प्रभावितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले एक पखवाड़े में इसके 18 नए मरीज सामने आए हैं। इनकी संख्या अब 46 पर पहुंच गई है। सबसे अधिक मरीज नगर पालिका क्षेत्र के सामने आ रहे हैं। ऐसे में विभाग ने अब इस पर रोक लगाने के लिए नगर के कुछ हिस्सों को रेड़ जोन घोषित किया है और यहां पर विशेष रणनीति के तहत काम करने की बात कही जा रही है।

टीकमगढ़Nov 01, 2024 / 07:15 pm

Pramod Gour

मलेरिया विभाग द्वारा किया जा रहा दवाओं का छिड़काव

रेड जोन में आ गए आधा दर्जन से अधिक वार्ड, नगर पालिका नहीं कर रही दवा छिड$काव
टीकमगढ़. जिले में डेंगू प्रभावितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले एक पखवाड़े में इसके 18 नए मरीज सामने आए हैं। इनकी संख्या अब 46 पर पहुंच गई है। सबसे अधिक मरीज नगर पालिका क्षेत्र के सामने आ रहे हैं। ऐसे में विभाग ने अब इस पर रोक लगाने के लिए नगर के कुछ हिस्सों को रेड़ जोन घोषित किया है और यहां पर विशेष रणनीति के तहत काम करने की बात कही जा रही है।
पिछले कुछ समय से जिले में लगातार डेंगू के केस बढ़ते जा रहे हैं। पिछले तीन सालों से जिले में डेंगू लगातार खतरा बनता जा रहा है। इसके बाद भी नगरीय क्षेत्र में जल भराव को कम करने के लिए नगरीय निकाय में बैठे जिम्मेदार कोई प्रयास करते नहीं दिखाई दे रहे हैं। टीकमगढ़ नगर पालिका सहित अन्य नगरीय निकाय में खाली पड़े प्लॉटों पर जमा होने वाले पानी से मच्छर पनप रहे हैं और लोग डेंगू की चपेट में आ रहे है। वर्तमान में डेंगू के सबसे अधिक मरीज टीकमगढ़ शहर में बने हुए है।
जानलेवा हो रहा डेंगू

बताया गया कि बड़ागांव धसान में डेंगू से एक मिहला की मौत हो चुकी है। वहीं एक माह पूर्व खरगापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में भी डेंगू से एक मौत हो गई थी। बड़ागांव में मौत के बाद जहां नगर परिषद और मलेरिया विभाग द्वारा मोहल्लों में दवा छिड़काव के साथ फॉङ्क्षगग की गई थी तो खरगापुर थाना क्षेत्र के गांव में पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पहुंच कर जागरूकता अभियान चलाया था।
यह बने रेड जोन

नगर पालिका के वार्ड नंबर ११, १७, २०, २२, २४ और वार्ड २५ से डेंगू के सबसे अधिक मरीज बताए गए हैं। ऐसे में मलेरिया विभाग ने इन वाडो को रेड जोन घोषित किया है। यहां पर अमला हर घर में लार्वा की जांच कर रहा है। बताया जा रहा है कि इन वार्ड में सबसे अधिक गंदगी होने के कारण यह परेशानी सामने आ रही है। यहां पर मच्छरों को खत्म करने के लिए दवा छिड़काव के साथ ही अन्य प्रयास किए जा रहे है।
इनका कहना

डेंगू के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं। सबसे अधिक पॉजिटिव केस टीकमगढ़ शहर से सामने आ रहे हैं। ऐसे में यहां के छह वार्ड को रेड जोन घोषित किया गया है। नगर पालिका को फॉङ्क्षगग मशीनें चलवाने के लिए पत्र भी लिखा है।
हरिमोहन रावत, जिला मलेरिया अधिकारी टीकमगढ़।

संबंधित विषय:

Hindi News / Tikamgarh / जिले में ४६ पर पहुंचा डेंगू का आंकड़ा, टीकमगढ़ में सबसे अधिक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.