ग्राउंड के चारों ओर है फेंसिंग
नजरबाग ग्राउंड के चारों ओर फेंसिंग की व्यवस्था की गई है। मैदान पर टेनिस बॉल से खेलने लायक पिच बनाई गई। इसके साथ ही मैदान के आसपास आकर्षक सज्जा एवं पुताई से पूरे ग्राउंड को शानदार लुक दिया जा रहा है। इसके साथ ही पूरे नजरबाग मैदान पर को समतल किया गया। इस टूर्नामेंट में 100 से अधिक टीमों के शामिल किया गया। नजरबाग मैदान पर डे-नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट विधायक टीकमगढ़ प्रीमियर लीग (वीटीपीएल) में विधानसभा क्षेत्र के किसी भी एक ग्राम से एक ही टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया गया। विधानसभा क्षेत्र के बाहर के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो सकेंगे।