scriptcricket Tournament : बुंदेलखंड में यहां चल रहा है देसी आइपीएल, गांवों के खिलाड़ी दिखा रहे दम | Day Night Tennis Ball cricket Tournament | Patrika News
टीकमगढ़

cricket Tournament : बुंदेलखंड में यहां चल रहा है देसी आइपीएल, गांवों के खिलाड़ी दिखा रहे दम

विधायक प्रीमियर लीग 2018

टीकमगढ़Apr 18, 2018 / 01:59 am

vivek gupta

Day Night Tennis Ball cricket Tournament

Day Night Tennis Ball cricket Tournament

अखिलेश लोधी. टीकमगढ़ . विधायक प्रीमियर लीग 2018 डे-नाइट टेनिस बॉल टूर्नामेंट का आयोजन 15 से 30 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। जहां ग्रामीण क्षेत्र की टीमों द्वारा टूर्नामेंट में प्रदर्शन किया जा रहा है। इस टेनिस बॉल टूर्नामेंट में ग्रामीण क्षेत्रों से आईं छह टीमों के खिलाडिय़ों ने जमकर प्रदर्शन किया।

मंगलवार को आयोजित डे-नाइट टेनिस बॉल टूर्नामेंट में प्रथम मैच दरी और सुंदरपुर के बीच खेला गया। जिसमें सुंदरपुर की टीम ने मैच जीतकर जीत दर्ज की। इसके साथ ही अतिथियों द्वारा विजयी टीम के खिलाडिय़ों को क्रिकेट की किट से पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट में विजेता को एक लाख, उपविजेता को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। साथ ही टूर्नामेंट में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरिज के रूप में मोटर साइकिल प्रदान की जाएगी। नजरबाग मैदान पर डे-नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट विधायक टीकमगढ़ प्रीमियर लीग (वीटीपीएल) में विधानसभा क्षेत्र के किसी भी एक ग्राम से एक ही टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया गया। विधानसभा क्षेत्र के बाहर के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो सकेंगे। टूर्नामेंट में शामिल होने वाली प्रत्येक टीम को एक किट प्रदान कर प्रत्येक खिलाड़ी को टी-शर्ट दी गई।

ग्राउंड के चारों ओर है फेंसिंग
नजरबाग ग्राउंड के चारों ओर फेंसिंग की व्यवस्था की गई है। मैदान पर टेनिस बॉल से खेलने लायक पिच बनाई गई। इसके साथ ही मैदान के आसपास आकर्षक सज्जा एवं पुताई से पूरे ग्राउंड को शानदार लुक दिया जा रहा है। इसके साथ ही पूरे नजरबाग मैदान पर को समतल किया गया। इस टूर्नामेंट में 100 से अधिक टीमों के शामिल किया गया। नजरबाग मैदान पर डे-नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट विधायक टीकमगढ़ प्रीमियर लीग (वीटीपीएल) में विधानसभा क्षेत्र के किसी भी एक ग्राम से एक ही टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया गया। विधानसभा क्षेत्र के बाहर के खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में शामिल नहीं हो सकेंगे।

Hindi News / Tikamgarh / cricket Tournament : बुंदेलखंड में यहां चल रहा है देसी आइपीएल, गांवों के खिलाड़ी दिखा रहे दम

ट्रेंडिंग वीडियो