टीकमगढ़

डीएपी खाद खत्म, अन्नदाता के लिए किसान कर रहे संघर्ष

खाद किसान कर रहे संघर्ष

टीकमगढ़Dec 03, 2024 / 11:43 am

akhilesh lodhi

module: NormalModule;
touch: (-1.0, -1.0);
modeInfo: ;
sceneMode: Auto;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 138.0;

पांच की जगह तीन थमा रहे बोरियां, बोवाई को लेकर बढी चिंताएं
टीकमगढ़. जिले में खाद का संकट कम होता दिखाई नहीं दे रहा है। रबी सीजन का समय भी निकलता जा रहा है। बोवाई के लिए डीएपी खाद की जगह अन्नदाता और पांच बोरियों की जगह दो बोरियां थमाई जा रही है। जिसको लेकर किसानों की चिंता बढऩे लगी है।
टीकमगढ़ नगर के जिला विपणन केंद्र पर डीएपी खाद खत्म हो गई है। करीब आधा महीने से डीएपी की जगह अन्नदाता खाद का वितरण किया जा रहा है। लेकिन उन्हें पूरी खाद नहीं दी जा रही है। खेतों की सिंचाई पूरी हो गई है और खेत सूखने लगे है। जिसको लेकर किसानों की चिंताएं बढऩे लगी है। डीएपी खाद देने के लिए अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया जा रहा है।
खाद के लिए परेशान हो रहे किसान
जतारा क्षेत्र के किसानों को खाद के लिए लाइनों में लगना पड़ रहा है, उसके बाद भी खाद पूरा नहीं दिया जा रहा है। दो-दो बारियों के कारण खेत सूख गए है। व्यापारियोंं के पास १३५० रुपए की जगह २००० रुपए में खाद बेची जा रही है। किसानों ने बताया कि सरकारी समिति और वेयरहाउस पर डीएपी खाद बीते एक सप्ताह से नहीं है।
खाद के लिए लाइनों में खड़े हो रहे किसान
किसानों ने बताया कि खाद की मांग को लेकर एसडीएम और तहसीलदार घेराव कर चुके है। उसके बाद भी खाद की पूर्ति नहीं की जा रही है। खाद नहीं मिलने से किसानों की नाराजगी दिखाई देने लगी है।
इनका कहना
अभी यूरिया की रैक आ गई है। डीएपी खाद की रैक आने वाली है।
अनिल नरबरे, डीएमओ जिला विपणन केंद्र टीकमगढ़।

Hindi News / Tikamgarh / डीएपी खाद खत्म, अन्नदाता के लिए किसान कर रहे संघर्ष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.