दरअसल, जिले की एक महिला ज्योति अहिरवार ने महिला थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति सहित ससुराली उसे सुसराल में अच्छे से नहीं रखते। साथ ही छोटी – छोटी बातों को लेकर झगड़ते रहते हैं, जिससे परेशान होकर वो पिछले करीब 5 महीनों से अपने मायके आकर रहने को मजबूर है। महिला की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए महिला थाना प्रभारी रजनी सिंह चैहान ने दोनों पक्षों को पुलिस स्टेशन बुलाया और उनकी समस्याएं सुनीं। इसके बाद थाना प्रबारी ने दोनों पक्षों को समझाइश भी दी।
यह भी पढ़ें- सरकारी अफसरों और कर्मचारियों सरकार की सौगात, नए वित्तीय वर्ष में फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता
थाना परिसर में अदा की गईं सारी रस्में
थाना प्रभारी रजनी सिंह चौहान की समझाइश से दोनों पक्ष न सिर्फ संतुष्ट हुए, बल्कि एक – दूसरे के प्रति आपसी मतभेद को भूलकर एक साथ रहने की सेहमति भी जाहिर की। काउंसलिंग के दौरान महिला थाना प्रभारी रजनी सिंह को ये पता चला कि, शिकायतकर्ता महिला गर्भवती है तो थाना प्रभारी ने संवेदनशीलता की मिसाल पेश करते हुए खुद फल एवं मिठाई मंगवाकर समस्त स्टाफ के साथ थाना परिसर में ही शिकायतकर्ता महिला की गोद भराई की, रस्म अदा कराई गई। जिसे लेकर स्थानीय पुलिस की हर तरफ तारीफ की जा रही है।