बम्होरीकलां . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को भले ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा मिल गया हो, लेकिन वहां स्वच्छता को लेकर हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इन दिनों सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्वयं बीमार दिखाई दे रहा है। केंद्र के सामने कचरे के ढेर और घास फैली हुई है। जहां पर दुर्घटनाओं का अंदेशा बना हुआ है। इससे बुरा हाल डॉक्टरों के आवासों का भी बना है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं। वहां के हालात बद से बदतर बने हैं। बीते रोज आग लगने की घटना और लाखों रुपए की सामग्री खराब होने के बाद भी अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हो रहा है। यहां पर पदस्थ कर्मचारी और चिकित्सकों द्वारा रखरखाव नहीं किया जा रहा हैं।
जिसके कारण केंद्र के अंदर और बाहर कचरे के ढेर लगे हैं। अस्पताल के द्धार पर घास उग आई है और इससे बुरा हाल डॉक्टर के आवासों का है। बताया गया कि इन सरकारी आवासों में डॉक्टर निवास नहीं कर रहे है।
स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में लग गई थी आग बीते रोज आग लगने से लाखों रुपए की वैक्सीन खराब हो गई थी। घटना के बाद यहां पर पदस्थ डॉक्टर अजय गुप्ता प्रभारी बीएमओ पलेरा द्वारा अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का ज्यादा लिया था, लेकिन उनके द्वारा सुरक्षा और सफाई व्यवस्था को लेकर कोई निर्णय नहीं लिया था।
इनका कहना है हम अभी इस मामले में कुछ नहीं कह सकते हैं, यहां की व्यवस्थाओं को देखने के लिए विचार कर रहे हैं। डॉक्टर अजय गुप्ता, बीएमओ पलेरा।