टीकमगढ़

कलेक्टर ने 7 लोगों को जारी किए नोटिस, कल न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश

टीकमगढ़. महेंद्र सागर तालाब में अतिक्रमण के मामले को लेकर जांच के बाद कलेक्टर ने 7 लोगों को नोटिस जारी किए हैं। साथ ही इस मामले में कल 20 दिसंबर को सुनवाई होगी। महेंद्र सागर तालाब के खसरा नंबर 22 में इन लोगों के नाम पर जमीन दर्ज की गई है।

टीकमगढ़Dec 19, 2024 / 06:26 pm

Pramod Gour

टीकमगढ़. महेंद्र सागर तालाब।

महेंद्र सागर तालाब की जमीन पर अतिक्रमण का मामला
टीकमगढ़. महेंद्र सागर तालाब में अतिक्रमण के मामले को लेकर जांच के बाद कलेक्टर ने 7 लोगों को नोटिस जारी किए हैं। साथ ही इस मामले में कल 20 दिसंबर को सुनवाई होगी। महेंद्र सागर तालाब के खसरा नंबर 22 में इन लोगों के नाम पर जमीन दर्ज की गई है।
इसे लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर करने वाले युवक के साथ ही अन्य 6 लोगों को नोटिस जारी कर दस्तावेज के साथ उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। महेंद्र सागर तालाब के खसरा नंबर 22 रकबा 102 हैक्टेयर की पूरी जमीन को सुरक्षित करने के लिए लगाई गई याचिका के बाद कलेक्टर ने इस पूरे तालाब का नाप कराया था। नाप के बाद यहां पर 21 लोगों के अतिक्रमण सामने आए थे। इन लोगों ने तालाब की 7.17 हैक्टेयर जमीन पर कब्जा कर रखा है। जांच के बाद अब कलेक्टर ने याचिकाकर्ता के साथ ही 7 लोगों को नोटिस जारी किए हैं। यह वह लोग हैं, जिनके नाम पर तालाब के खसरा नंबर 22 में जमीन प्राइवेट नाम से दर्ज की गई है। ऐसे में कलेक्टर ने इन सभी को नोटिस जारी कर अपने दस्तावेज के साथ 20 दिसंबर को न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
कैसे दर्ज हुई प्राइवेट के नाम जमीन

इस संबंध में याचिकाकर्ता नितिन पुरोहित ने बताया कि शासन के नियमानुसार तालाब, मुक्तिधाम की जमीनों में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकता है। एनजीटी के नियमानुसार तालाब की जमीन के खसरा नंबर के साथ ही उनके स्वरूप में भी किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकता है। ऐसे में यहां पर तालाब की जमीन खसरा नंबर 22 का कुछ अंश रकवा प्राइवेट लोगों के नाम पर दर्ज हो गया था।
इसे लेकर उन्होंने यात्रिका दायर कर पूरे तालाब की जमीन को सुरक्षित करने की मांग की थी। उनका कहना है कि हाईकोर्ट ने प्रशासन को जांच के बाद रिकार्ड सुधार करने के निर्देश दिए हैं।
दिया जाएगा ज्ञापन

शहर की लाइफ लाइन को अतिक्रमण मुक्त कराने एवं इसे संरक्षित करने के लिए नगर के लोग भी अब आगे आ रहे हैं। प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। समाजसेवी हर्षेश सोनी ने बताया कि इसके लिए तालाब बचाओ समिति के बैनर तले प्रशासन को ज्ञापन देकर पूरे तालाब से अतिक्रमण हटाने की मांग की जाएगी। इसके लिए अन्य लोग भी आगे आ रहे हैं।
इनको जारी हुए नोटिस

इस मामले में कलेक्टर के यहां से याचिकाकर्ता नितिन पुरोहित के साथ ही हरिहर यादव, राजेश्री यादव, ब्रजेश यादव, राजेश यादव, दिनेश यादव एवं रामबाबू यादव को नोटिस जारी किए हैं। प्रशासन का कहना है कि जिन लोगों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है, उन सभी की सुनवाई कर दस्तावेजों को देखने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में अब सभी की नजरे 20 दिसंबर की सुनवाई पर टिकी हुई है।

संबंधित विषय:

Hindi News / Tikamgarh / कलेक्टर ने 7 लोगों को जारी किए नोटिस, कल न्यायालय में उपस्थित होने के निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.